हजारों कार्यकर्ता जाएँगे जींद रैली में : डॉ राजपाल यादव

निजी स्वार्थ  की पूर्ति में भूले जनता को: 

रेवाड़ी – पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ देवीलाल के 108 वे जन्मदिन पर आयोजित सम्मान दिवस समारोह जींद में जाने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी निर्धारित की गई थी जिसको लेकर रेवाड़ी जिले के तीनों हलकों के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर सम्मान दिवस समारोह का निमंत्रण दिया। उसी की तैयारी में लगे इनेलो जिला प्रधान डॉक्टर राजपाल यादव ने कहा कि जिला अस्पताल रेवाड़ी में के तीनों हलकों में  जनसंपर्क के दौरान लोगों में जींद रैली में जाने का भारी उत्साह देखने को मिला । उससे ये साफ हो रहा है की जींद रैली के में रेवाड़ी जिले से हजारो कार्यकर्ता जींद रैली में पहुँचकर ताऊ देवीलाल को नमन करेंगे।यही नही इस रैली के बाद हरियाणा की राजनीति में भूचाल आएगा जो बीजेपी जेजेपी सरकार की नींव को हिलाने का काम करेगा।

इनेलो प्रधान ने कहा कि इन पिछले सात साल बीजेपी नेता के जुमले बाजी कर रहे है धरातल पर कोई काम नजर नही आ रहा ।विकास के दावे किए जा रहे लेकिन वो भी कागजो में खानापूर्ति कर रहे हैं अब जनता जाग रही है और सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा किसी न किसी बहाने निकाल रही है। डॉ राजपाल यादव ने कहा कि अब तो खुद भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता ही रैली करके यह अपनी सरकार की कमियों को गिनाने लग गए हैं जिससे ये साफ हो गया कि इस पार्टी के  अंदर इन लोगों का दम घुट रहा है लेकिन सत्ता की लालसा इनको कुर्सी से चिपका ये रखे हुए है वह दिन दूर नहीं ऐसे नेताओं को भी जनता सप्ताह से बेदखल  कर सबक सिखाएगी। असल मे इस इलाके का विकास न होने का बड़ा कारण यहाँ का नेतृत्व रहा  है। जिसने केवल अपने स्वार्थ की लड़ाई लड़ी है। जनता के हितों की लड़ाई से उनको कोई सरोकार नहीं उसी वजह से अहिरवाल का इलाका पिछड़ा रह गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!