श्री जयराम विद्यापीठ में गुरुकुल परम्परा अनुसार विद्यार्थियों एवं ब्रह्मचारियों ने मनाया शिक्षक दिवस

श्री जयराम विद्यापीठ में गुरुओं का किया गया सम्मान।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 5 सितम्बर: देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में भी गुरुकुल परम्परा के अनुसार विद्यार्थियों एवं ब्रह्मचारियों ने शिक्षक दिवस मनाया। इस मौके पर विद्यापीठ में गुरुकुल परम्परा अनुसार मंत्रोच्चारण के साथ गुरु चरण वंदना की गई और गुरु चरणों में पुष्प अर्पित किये गए। हालांकि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने गुरु जनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यापीठ में विभिन्न राज्यों से संस्कृत भाषा एवं संस्कारों की विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं तो इसी लिए गुरुकुल परम्परा अनुसार ही शिक्षक दिवस मनाया गया।

जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितम्बर जिसे शिक्षक दिवस कहा गया है। इसी शिक्षक दिवस पर आज हम सभी उन अध्यापकों, गुरुओं, आचार्यों को सम्मान व शुभकामनाएं देते हैं। संस्कृत महाविद्यालय के प्रवीण कुमार ने संस्कृत भाषा में ही कहा कि जो हमें गुरुओं ने दिया है वह कोई और नहीं दे सकता है। हम उन सभी का सम्मान करते हैं।

Post Comment

You May Have Missed