ट्रस्ट का प्रयास त्यौहार सभी बच्चों के जीवन में खुशियां लेकर आए ……

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 1 नवम्बर : अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया ने सेक्टर 2 में, सुंदरपुर, रतगल व आसपास झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बच्चों संग दीपावली के त्यौहार को धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला रागिनी ट्रस्ट से रजनी मधाडिया ने की। कला रागिनी ट्रस्ट द्वारा इन सभी स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है। पवन मित्तल ने कहा कि सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया का प्रयास है कि दीपावली का त्यौहार सभी बच्चों के जीवन में खुशियां लेकर आए। यह सभी बच्चे अपनी जिंदगी में कामयाब इंसान बने और सभी का जीवन प्रकाशमान हो।

इस अवसर पर करीब 100 जरूरतमंद बच्चों को अपनी को स्पॉन्सर डाबर के सहयोग से उनकी जरूरत का समान जैसे शैम्पू, हेयर ऑइल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, रियल जूस इत्यादि वितरित किया। साथ ही ऊर्जावान बच्चों को डाबर इम्यूनिटी बूस्टर कीट प्रदान की गई। सेवा ट्रस्ट के सिटी प्रधान योगेश शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है और जो लोग धर्म के इस कार्य में समय समय पर अपनी आहुति डालते रहते हैं भगवान श्रीराम की उन पर हमेशा कृपया बनी रहती है। इस अवसर पर कला रागिनी ट्रस्ट से रजनी मधाडिया ने कहा कि चारों ओर दीप जले, खुशियां लिए हम घर घर को चले, इस उद्देश्य को लेकर कला रागिनी संस्था निरंतर प्रयासरत है। संस्था के कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण, रंगोली व सुंदर चित्र बनाकर चार चांद लगा दिए l बच्चों को उनके कौशल के अनुसार पुरस्कार वितरित किए गए। सेवा ट्रस्ट के जिला महासचिव नरेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पूर्व प्राचार्य नरेश मित्तल, हरिकृष्ण भारद्वाज, मुकेश मित्तल, रमेश वर्मा, मीना, सुदेश रानी, मोनिका, राहुल, उर्वशी, शुभम, गरिमा, वैशाली, आदित्य, लावण्य, अभिषेक इत्यादि इस अवसर पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!