भारत सारथी

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि जिन्हें पीए व पीएस तक लगाने का अधिकार नहीं, क्योंकि अफसर से लेकर मंत्री तक की लिस्ट दिल्ली से आती है, वो बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार हो गाली गलोच कर रहे हैं।

मैंने सीधे सवाल पूछे :
किसान को 8 अक्टूबर से आज तक 3,100/क्विंटल धान का भाव क्यों नहीं मिल रहा, जो वादा श्रीमान नायब सैनी व भाजपा ने किया था? किसान, आढ़ती, मंडी मजदूर, राईसमिल मालिक की दुर्गति क्यों, 2,309/क्विंटल धान का भाव क्यों नहीं मिल रहा, 2.5′ आढ़त क्यों नहीं मिल रही?

तीसरा सवाल NHM कर्मचारियों को लेकर था, जो निर्णय अगले दिन ही वापस लेना पड़ा।

मुझे डूम कहें या किसी और दलित समाज के नाम से पुकारें, मैं मेहनतकश समाज से नाम जोड़ कर फक्र महसूस करता हूँ, पर आपकी गालियाँ मुझे किसान-मज़दूर-आढ़ती-गऱीब की आवाज़ उठाने व सरकार को आईना दिखाने को प्रेरित करती रहेंगी।

error: Content is protected !!