गुडग़ांव, 21 नवम्बर (अशोक): साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों मेें रेहड़ी-पटरी लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले वेंडरों का प्रतिनिधित्व करने वाली द्रोण रेहड़ी पटरी फेरी समिति द्वारा 19 से 26 नवंबर तक मुख्यमंत्री को पत्र लेखन आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रेेहड़ी पटरी वालों की समस्याओं का उल्लेख भी विस्तार सेे किया जा रहा है।

समिति के महासचिव राजेेंद्र सरोहा का कहना है कि संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री को पत्र लेखन अभियान हमारे सदस्यों द्वारा शुरू किया गया है। जहां प्रत्येक रेहड़ी पटरी फेरी वाले वेंडरों द्वारा अपने पथ विक्रेता के अधिकार के सही रूप से कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण एवं पथ विक्रय का विनियमन) अधिनियम-2014 की मूल भावना से पथ विक्रेताओं को अधिकार दिया जाए, किसी भी पथ विक्रेता का सामान नष्ट न किया जाए और नष्ट किए गए सामान की भरपाई तोड़-फोड़ करने वाले अधिकारी की तन्खाह से काटकर की जाए, वेंडर्स को बिना वजह परेशान न किया जाए, प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर उन्हें अपना कारोबार करने की अनुमति दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!