गुरुग्राम पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी को मॉडल लाइब्रेरी के रूप में तैयार कर किया जाएगा सभी पुलिस लाइनों स्थित लाइब्रेरी को विकसित गुरुग्राम : 23 नवंबर 2024 – पुलिस कर्मचारियों तथा उनके बच्चों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन गुरुग्राम, मानेसर व भौंडसी में ई-लाईब्रेरियां स्थापित की गई है। आज दिनांक 23.11.2024 को श्री शत्रुजीत कपूर IPS, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा इन लाइब्रेरीयों का उद्घाटन किया गया। श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की देखरेख में इन पुस्तकालय को स्थापित किया गया है। गुरुग्राम जिले की पुलिस लाईनों में स्थापित की गई इन लाईब्रेरियों में विदेशी भाषा सीखने के लिए विदेशी भाषा लर्निंग केंद्र भी स्थापित किया गया है। इस लाईब्रेरियों में अत्याधुनिक फर्नीचर, डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंप्यूटर, किंडल और स्मार्ट बोर्ड के साथ साईबर युग में ई-बुक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्पेनिश, फ्रेंच, जापानी एवं अंग्रेजी भाषा सीखने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए लर्निंग केंद्र में ऑनलाईन प्रशिक्षक उपलब्ध कराया गया है। पुस्तकालय को बिजली की असुविधा न हो, इसके लिए सौर ऊर्जा से जोड़ा गया है। आधुनिक एवं आदर्श पुस्तकालय के स्वरूप को साकार करते हुए कंप्यूटर सिस्टम के साथ एल.ई.डी. स्क्रीन एवं वाईफाई की सुबिधा उपलब्ध है। प्रत्येक लाईब्रेरी में एक समय मे 100 से अधिक पाठक बैठ सकते हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक विभिन्न जिलों में 18 पुलिस लाईनों में पुस्तकालय का निर्माण पूरा हो चुका है और शेष 07 पुलिस परिसरों में पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस द्वारा स्थापित इन पुस्तकालयों से पढ़कर काफी संख्या में बच्चों ने रोजगार प्राप्त किया है और भविष्य में भी ये आधुनिक पुस्तकालय बच्चों की सफलता में अहम भूमिका अदा करते रहेंगे। गुरुग्राम की तीनों पुलिस लाईनों में स्थापित की गई ये सभी लाईब्रेरीयां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इन लाईब्रेरीयों की स्थापना से पुलिस कर्मचारियों तथा उनके बच्चों को काफी सुविधा होगी तथा विशेष कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को इनसे काफी लाभ मिलेगा। इन नवनिर्मित पुस्तकालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए पुस्तकों सहित गीता प्रेस, नेशनल बुक ट्रस्ट का संपूर्ण सैट, साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित किताबें जिसमें भारतीय भाषाओं के क्लासिकल साहित्य, प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित हिन्दी व अंग्रेजी का समस्त सेट, भागवतगीता, पंडित लखमी चंद समग्र, पंडित लखमीचंद रचनावली, बाबू बाल मुकुन्द गुप्त की ग्रन्थावली के साथ महात्मा गांधी, विवेकानन्द समग्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की रत्नावली, अटल बिहारी वाजपेयी की श्रेष्ठ कविताएं जैसी किताबें भी उपलब्ध हैं। रूपा और पेंगुईन द्वारा प्रकाशित विश्व क्लासिक साहित्य का संपूर्ण सैट भी पुस्तकालय में उपलब्ध है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हरियाणा में प्रत्येक पुलिस लाइन में पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं। अब तक 18 पुलिस लाइंस में पुस्तकालय स्थापित किया जा चुके हैं। इन पुस्तकालयों से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले तथा स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले पुलिस कर्मचारियों व पुलिस परिवार के बच्चों को लाभ प्राप्त होगा। इन पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें,विभिन्न नोवल भी उपलब्ध कराए गए हैं तथा इन पुस्तकालयों में विदेशी भाषा को सीखने के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।” इस दौरान उन्होंने साईबर अपराधों के प्रति भी सचेत करते हुए कहा कि “साईबर ठगों द्वारा अधिक लाभ का प्रलोभन देकर, लालच देकर या किसी पुलिस कर्मचारी/अधिकारी के नाम पर डर दिखा कर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है तो हमें इस प्रकार के साइबर ठगों से बचना होगा। साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करें।” इन उद्धघाटन समारोह में श्री सौरभ सिंह IPS, ADGP, श्री विरेन्द्र विज IPS, DCP Traffic, डॉ अर्पित जैन IPS, DCP Hqrs, श्री मयंक गुप्ता IPS, DCP पूर्व, श्री करण गोयल IPS, DCP पश्चिम, श्री दीपक IPS, DCP मानेसर सहित गुरुग्राम के सभी ACsP व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। गुरुग्राम पुलिस अपने सभी कर्मचारियों, उनके परिवारजनों व बच्चों के कल्याण व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार की आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। Post navigation गरिमामयी ढंग से मंगलवार को मनाया जाएगा संविधान दिवस : एडीसी