भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सेक्टर 18 की ग्रीन बेल्ट में अवैध कार पार्किंग का भंडाफोड़ किया है। जीएमडीए की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सेक्टर 18 की ग्रीन बेल्ट में अवैध कार पार्किंग बना कर अवैध वसूली करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। उन्हें सूचना मिली थी कि सरकारी जमीन से कुछ लोग अवैध पार्किंग बनाकर प्रति वाहन 80 रुपये वसूल रहे हैं। जिसपर पुलिस ने पार्किंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके कब्जे से 2,930 रुपये नकद तथा पार्किंग की पर्चियां भी जब्त की गईं हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएमडीए के प्रवर्तन विंग में तैनात जेई आशीष त्यागी ने दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्हें सीएम फ्लाइंग स्क्वायड से सूचना मिली थी कि सेक्टर 18 की ग्रीन बेल्ट में अवैध पार्किंग चल रही है।

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और जीएमडीए की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा और हरिओम पार्किंग में कुछ कारें खड़ी मिलीं,जहां एक व्यक्ति प्रति कार 80 रुपये पार्किंग शुल्क वसूल रहा था। जेई ने अपनी शिकायत में कहा, “जब ग्रीन बेल्ट में पार्किंग चलाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज़ नहीं दिखा सका। आरोपी ने वाहन मालिकों को प्रिंटेड पार्किंग स्लिप भी दी। उसने बिना किसी अनुमति के पार्किंग चलाने की बात कबूल की है।” शिकायत के बाद पार्किंग संचालक के खिलाफ़ बीएनएस की धारा 308 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि शहर में इस बात की चर्चाएं जोरों पर है कि गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और सीआईडी भी राजनीतिक दबाव के कारण दोगली नीति से कार्य कर रही है। दोनों ही एजेंसी या अपने मनमाने तरीके से ही काम कर रही है। लोगों में चर्चाएं है कि सीएम फ्लाइंग व सीआईडी की टीम भी मुंह देखकर टिका करने वाली कहावत पर अमल कर रही है। लोगों ने बताया कि एक जगह पर अवैध शराब बिक रही है वहां पर रेड मरती है, वहीं दूसरी तरफ जागरूक लोग बताते हैं जहां पर कि उक्त जगह पर अवैध शराब बिक रही है, तो वहां पर जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों का कहना था कि सेक्टर 18 की सरकारी जमीन पर कर पार्किंग मामले में तो सीएम फ्लाइंग व जीएमडी ने कार्रवाई कर दी, लेकिन पालम विहार क्षेत्र के कृष्णा चौक पर ग्रीन बेल्ट में बनी एक भाजपा नेता की दर्जनों दुकानों पर आज तक शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है,जहां से भाजपा नेता कई लाख रुपए हर महीने अवैध रूप से किराया वसूल कर रहा है। वहीं सेक्टर 21 में बना निर्वातमान पार्षद का दफ्तर भी ग्रीन बेल्ट में असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। जिसकी क्षेत्र वासियों ने कई दफा शिकायत भी की फिर भी राजनीतिक रसूख व दबंगी के कारण पुलिस, जीएमडीए, नगर निगम व एचएसवीपी विभाग सब जानबूझकर मौन बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!