जनप्रतिनिधि दक्षिणी हरियाणा के विकास के प्रति कतई भी नहीं गंभीर व ईमानदार : विद्रोही

सरकारी ब्वाईज कॉलेज के लिए जो 5.32 एकड़ जमीन अलाट की थी वह वास्तव में कभी मिली ही नहीं1 और बिना जमीन अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी किए ही लगभग एक माह पूर्व हुई उस अलॉटमेंट को भी रद्द कर दिया गया1 

रेवाड़ी , 24 सितंबर 2021 -स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आग्रह किया कि रेवाड़ी ब्वाईज कॉलेज के लिए 20 एकड़ व रेवाड़ी में विशाल जिला पुस्तकालय बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन का तत्काल आवंटन अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करके दक्षिणी हरियाणा के अहीरवाल का लंदन कहने वाले रेवाड़ी के साथ न्याय करें1           

 विद्रोही ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर जी ने वर्ष 2015 में रेवाड़ी में सरकारी ब्वाईज कॉलेज खोलने की घोषणा की थी जो कालेज लगभग 5 वर्षों से राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के भवन में चल रहा है1 रेवाड़ी में सरकारी ब्वाईज खोलने की मुख्यमंत्री की 6 वर्ष पूर्व की गई पहल के बाद भी दुर्भाग्य से अभी तक इस कॉलेज के स्थाई भवन निर्माण के लिए जमीन तक प्रदेश सरकार ने उपलब्ध नहीं करवाई है1 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इस कॉलेज के लिए जो 5.32 एकड़ जमीन अलाट की थी वह वास्तव में कभी मिली ही नहीं1 और बिना जमीन अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी किए ही लगभग एक माह पूर्व हुई उस अलॉटमेंट को भी रद्द कर दिया गया1                 

विद्रोही ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सरकारी ब्वाईज कॉलेज के लिए 6 वर्ष तक जमीन तक अलॉटमेंट न करना और उसे अस्थाई भवन में चलाना अपने आप में प्रमाण है कि भाजपा सरकार व यहां से निर्वाचित भाजपा जनप्रतिनिधि दक्षिणी हरियाणा के विकास के प्रति कतई भी गंभीर व ईमानदार नहीं है1 दुर्भाग्य से यहां के जनप्रतिनिधियों ने इस कॉलेज के लिए जमीन अलॉटमेंट करवाके भवन निर्माण करवाने की मांग कभी जोरदार ढंग से उठाई ही नहीं1 जो बताता है कि दक्षिणी हरियाणा के भाजपा से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यहां के जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है1 सरकार जो भी रूटीन के विकास कार्य करती है यहां के जनप्रतिनिधि उन्हें लपककर मीडिया बयान बहादुर बनकर झूठा श्रेय लेकर केवल अपनी पीठ थपथपाने की ओछी राजनीति को ही क्षेत्र का विकास व जनसेवा समझ रहे हैं1      

 वही विद्रोही ने कहा रेवाड़ी जिले को बने 32 वर्ष हो चुके हैं और इन 32 वर्षों में कई सरकारें आई और गई पर किसी भी सरकार व जनप्रतिनिधि ने कभी भी न तो रेवाड़ी में जिला पुस्तकालय बनाने की मांग की और न ही इस पर जोर दिया1 आधुनिक डिजिटल युग में जब पूरी दुनिया बहुत आगे बढ़ती जा रही है, प्रतिस्पर्धा बढ रही है, किताबें मंहगी होती जा रही है1 तब गरीब प्रतिभावान छात्रों को आगे बढऩे के लिए किताबों की कितनी जरूरत होती है इसे बताने की जरूरत नहीं1 जब गरीब छात्रों को महंगाई के चलते आवश्यक किताबे ही नहीं मिलेंगी तब वह अपनी प्रतिभा का समुचित विकास कैसे करेंगे? यह विचारने के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों के पास समय नहीं है1             

विद्रोही ने कहा कि रेवाड़ी काफी लंबे समय से दक्षिण हरियाणा की शिक्षा का केंद्र होने के चलते भी आवश्यक है कि रेवाड़ी में एक विशाल आधुनिक जिला लाइब्रेरी बने1 इसके लिए विद्रोही ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अहीरो के लंदन कहलाने वाले रेवाड़ी में एक विशाल पुस्तकालय बनाने के लिए 5 एकड़ भूमि आवंटित करके तत्काल एक जिला लाइब्रेरी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं जो समय की मांग है1

You May Have Missed

error: Content is protected !!