देश का सिपाही हूं, बोलो मेरे संग , जय हिंद जय हिद

उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्रों को स्मृति चिंह दे सम्मानित किया.
वीरों की वीरगति और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो मेरे संग , जय हिंद जय हिद यह देश भक्ति गीत सुना कर शनिवार को एचसीआई जूनियर स्कूल फर्रूखनगर के नौनिहालों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मनाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सुना कर सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे गर्ल स्कूल फर्रूखनगर के प्राध्यापक विजयपाल चौधरी ने ध्वजा रोहन करके देश के अमर शहीदों को अर्पित की और शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों  आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्रों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथित विजय पाल चौधरी स्कूल के निदेशक डा. पकंज बेनीवाल, डा. मनीष पांडे, चेयरमैन महिपाल यादव आदि वक्ताओं ने अंग्रेजी हकूमत से गुलामी की जंजीरों से मां भारती को मुक्ति दिलाने वाले जाने अनजाने वीरों की वीरगति को नमन किया और कहा कि आजादी की सांसे हम सभी देशवासियों को भले ही विरास्त में मिली हो लेकिन इस आजादी की सांस को पाने के लिए लाखों की संख्या में मां भारती के लालों ने अपने खून से स्वतंत्रता का संग्राम लडा । उनका नाम देश के स्वर्णमीय इतिहास में दर्ज है। उन वीरों की वीरगति और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर स्कूल के नन्ने मुन्ने छात्रों ने उरी में हुए आतंकी हमले पर आधारित नाटक मंचन किया, झांसी की रानी सहित अनेकों देश भक्तों के जीवन पर आधारित नाटकों का भी मंच किया और विभिन्न प्रदों की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम , देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर थिरक कर सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर उप प्रधानाचार्या डा. गरीमा शर्मा, प्रीति तंवर, गीता, रीना, अजय, पंकज, मेघा आदि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!