सरकार जितना दबाएगी किसान- मजदूर उतनी ही मजबूती से लड़ेंगे लड़ाई : बलवंत नंबरदारकितलाना टोल पर 116वें दिन अनिश्चितकालीन धरने पर हुई जोरदार नारेबाजी चरखी दादरी जयवीर फोगाट तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को केंद्र और हरियाणा सरकार जितना दबाने का प्रयास करेंगी देश का किसान और मजदूर उतनी ही मजबूती से इस जनांदोलन को लड़ेंगे। यह बात सर्वजातीय फौगाट खाप उन्नीस के प्रधान बलवन्त नम्बरदार ने आज कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार किसान- मजदूर के सब्र का इम्तिहान ले रही है। इसलिए बार बार सरकार में बैठे हुक्मरान उल्टे सीधे बयान देकर किसानों को उकसाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में ने संपत्ति क्षतिपूर्ति कानून बनाकर अपनी मानसिकता स्पष्ट कर दी है। इसकी आड़ में सरकार ने आंदोलन को असफल करने का षड्यंत्र रचा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए जिनके निर्देश पर किसान आंदोलन के दौरान प्रदेश के कई राष्ट्रीय राजमार्ग तक खोदे गए। कितलाना टोल पर चल रहे धरने के 116वें दिन खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, बलवन्त नंबरदार, बिजेंद्र बेरला, रणधीर कुंगड़, सुभाष यादव, दिलबाग ग्रेवाल, रतन्नी डोहकी, बलवीर बजाड़ ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि संपत्ति क्षतिपूर्ति कानून के विरोध संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को भिवानी में सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के बाहर और दादरी में किला मैदान में सुबह 10 बजे इक्कठे होकर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। धरने पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। धरने के दौरान कितलाना गांव के पास हुई दुर्घटना में जान गवांने वाले निहालगढ़ गांव के युवा के लिए शोक जताया गया और नियत समय से पहले धरने के समापन की घोषणा की गई साथ में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई गई। धरने का मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर इंद्र सिंह बधाना, अपूर्व यादव, विनोद मांढी, संतोष देशवाल, कमल प्रधान, धर्मेन्द्र छपार, सब्बीर हुसैन, सुरजभान सांगवान, प्रोफेसर राजेन्द्र डोहकी, मास्टर ताराचंद चरखी, अनिल शेषमा, जागेराम डीपीई, रामकुमार सूरदास, कप्तान रामफल, राजबीर बोहरा, सत्यवान कालुवाला, इत्यादि मौजूद थे। Post navigation साइकिल पर घूम कर शहर में निकाली जागरूकता रैलीचरखी दादरी एसपी विनोद कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया कोविड-19 व मौलिक अधिकारों के लिए जागरूकता अभियान