चरखी दादरी जयवीर फोगाट माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट तथा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इन दिनों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केसदस्यों द्वारा अनेक सामाजिक विषयों पर आधारित शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन समस्त गतिविधियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य दंड अधिकारी व सी जे एम शिखा यादव के मार्गदर्शन में करवाया जा रहा है। इसके तहत ही आज स्थानीय देहली रोहतक बाई पास स्थित जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित मंद बुद्धि आश्रम में पैनल अधिवक्ता नरेंद्र फौगाट तथा सीनियर पी एल वी रोहताश शर्मा व टीम सदस्यों द्वारा इन सभी को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। आयोजन की अध्यक्षता मैनेजर सांगवान द्वाराकी गई। इस दौरान इन मंद बुद्धि नागरिकों के बीच मास्कों तथा विषय संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। पैनल अधिवक्ता नरेंद्र फौगाट ने कहा कि इन सभी नागरिकों को हम सभी के प्रेम व भरोसे की अत्यंत आवश्यकता है। इस महामारी के दौरान तो जितना अधिक हो सके उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। रोहताश शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पूरा प्रयास है कि समाज के प्रत्येक असमर्थ व जरूरतमंद को अधिक से अधिक राजकीय सेवाओं का लाभ दिलवाया जाए। अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी या समस्या है तो नागरिक स्थानीय कोर्ट काम्पलेक्स स्थित कार्यालय में सीधे अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्याआंे से अवगत करवाए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम हेतु सरकार, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में समस्त नागरिक अवश्य वैक्सिन लगवाए। Post navigation संपत्ति क्षतिपूर्ति कानून के विरोध में मंगलवार को जिला स्तर पर होगा विरोध प्रदर्शन बड़ा आरोप- कानून की आड़ में किसान आंदोलन को कुचलने की फिराक में है सरकार