हरियाणा में आम आदमी पार्टी के तीसरा विकल्प बनने से बीजेपी परेशान: अनुराग ढांडा

परिवार पहचान पत्र पर बीजेपी तानाशाही से जनता परेशान: अनुराग ढांडा

10 सालों में चरखी दादरी समेत दक्षिण हरियाणा में नहीं कोई विकास: अनुराग ढांडा

बीजेपी सरकार के संरक्षण में बदमाश मांगे रहे हैं रंगदारी, इसलिए पुलिस भी बेबस: अनुराग ढांडा

जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया, लेकिन न स्कूल अच्छे हुए न अस्पताल : अनुराग ढांडा

बीजेपी ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया : अनुराग ढांडा

चरखी दादरी, 06 जुलाई – आम आदमी पार्टी वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अनुराग ढांडा ने गांव मंडोला में बदलाव जनसंवाद किया। इस दौरान इनके साथ कार्यक्रम आयोजक राकेश चांद वास, लोकसभा अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला अध्यक्ष धनराज कूंडु, महिला विंग उपाध्यक्ष अनीता रानी, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन उषा रानी सदस्य समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया, लेकिन न प्रदेश के स्कूल अच्छे हुए और न अस्पताल अच्छे हुए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी की समस्या दूर करके दिखा दी। अरविंद केजरीवाल हरियाणा के भिवानी जिले में पैदा हुआ है। जो दिल्ली और पंजाब के लिए इतना कर सकता है, यदि उनको हरियाणा में मौका मिला तो क्या नहीं कर सकता। इसलिए हरियाणा की जनता को एक मौका “हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल” को देना चाहिए। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी तीसरा मजबूत विकल्प है। प्रदेश की जनता भी बदलाव के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में चरखीदादरी समेत दक्षिण हरियाणा में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। पीपीपी की तानाशाही से प्रदेश की जनता परेशान है। बीजेपी सरकार के संरक्षण में बदमाश रंगदारी और फिरौती मांग रहे हैं।इसलिए पुलिस भी बेबस है। जनता ने बीजेपी को दो बार मौका दिया, न प्रदेश के स्कूलों की हालत सुधरी और न ही प्रदेश के अस्पतालों में कोई सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर गांव और वार्ड में जाकर जनता की जरूरत की बातें कर रही है। आम आदमी चाहता है कि उनको 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिले। गरीब के बच्चे को शिक्षा मिल सके हम उसके लिए इंतजाम करते हैं और बीजेपी वाले बच्चों के नाम पर भी भ्रष्टाचार करते हैं। बीजेपी ने सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी दाखिले दिखाकर उनके वजीफे, वर्दी और मिड डे मील के पैसे खा लिये। जनता को अपने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल चाहिए ताकि उनका बच्चा बढ़कर कामयाब हो जाए। ये काम करने के लिए पूरे देश केवल एक व्यक्ति अरविंद केजरीवाल है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऐसे सरकारी स्कूल बना दिए जिसमें गरीब और अमीर के बच्चे एक साथ पढ़ते हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में गरीब व्यक्ति को भी अपना बच्चा महंगी फीस देकर प्राइवेट स्कूल में भेजना पड़ता है, क्योंकि बीजेपी सरकार ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर दिया है। बीजेपी सरकारी स्कूलों को बंद करती जा रही है। जिस दिन सभी सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे तो गरीब अपने बच्चे को कहां पढ़ाएगा। ये लोग गरीब की समस्याओं को नहीं समझ सकते, आम आदमी की समस्या को केवल आम आदमी ही समझ सकता है। इसलिए अपनी पार्टी का राज बना लो अपने सभी काम तभी होंगे, सभी स्कूलों और अस्पतालों की हालत बदल जाएगी। दिल्ली के अस्पतालों में बिल्कुल फ्री इलाज होता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी ऐसी सरकार बननी चाहिए, जिसमें न स्कूल की पढ़ाई का और अस्पताल में इलाज का कोई खर्चा न हो। अरविंद केजरीवाल 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रति महीना एक हजार रुपए सरकार की तरफ से देते हैं। दिल्ली में 24 घंटे और मुफ्त बिजली पानी मिलता है। यदि आम आदमी को बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल मुफ्त में मिल जाए तो इसकी बचत आम जनता अपने बच्चों पर लगा सकती है। इसलिए इस बार आम जनता पार्टी को अपनाकर देखिए, आपके बच्चों की जिंदगी बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज के दिन में पूरे हरियाणा में 25 लाख युवा बेराजगार हैं। हर दूसरे घर में युवा बेरोजगार बैठा है। जब युवा को रोजगार नहीं मिलता तो उस क्षेत्र और प्रदेश में अपराध बढ़ता है। आज हरियाणा में वही हो रहा है, खुलेआम गोलियां चल रही है और फिरौती मांगी जा रही है। दो दिन पहले एक एएसआई को गोली मारी थी अब तक पुलिस उनको पकड़ नहीं पाई। हरियाणा में जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी। इसके लिए सीधे बीजेपी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि वो युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई। इसलिए युवा नशे और अपराध के रास्ते पर जा रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सबसे पहले खाली पड़ी 2 लाख सरकार नौकरी निकालेंगे।

उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से अरविंद केजरीवाल 12 लाख युवाओं को नौकरी दे चुके हैं। पंजाब में सरदार भगवंत मान की सरकार युवाओं को साढ़े तीन लाख प्राइवेट रोजगार और 50 हजार से ज्यादा नौकरी दे चुकी है। ये काम आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी कर सकती है। इसलिए जनता का सहयोग मांगने के लिए आए हैं और यही बदलाव जनसंवाद का असली मकसद है। इसलिए आने वाले समय में हरियाणा में आम आदमी का राज बनाना है।

error: Content is protected !!