कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट, बाकी शहर में बिना जरूरी काम के घूमने वालों से एसपी विनोद कुमार ने डीएसपी, एसएचओ, अन्य अधिकारियों सहित शहर का किया निरीक्षण किया और रास्ते में मिलने वालों से कर्फ्यू का पालन करने के लिए अपील करते हुए रात्रि कर्फ्यू पालना हेतु मांगा सहयोग।

चरखी दादरी एसपी विनोद कुमार ने डीएसपी, एसएचओ अन्य अधिकारियों सहित रात्रि में साइकिल पर घूम कर शहर में निकाली जागरूकता रैली।
बिना किसी जरूरी काम से मिले लोगों के मास्क, मोटर व्हीकल एक्ट व शराब का सेवन किए हुए लोगों के पुलिस ने काटे चालान
कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जिले में हाई अलर्ट
चरखी दादरी जयवीर फोगाट

हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू के दौरान जिला में लोगों की गैर-आवश्यक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।नाइट कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट दी जा रही है। अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान अस्पताल, दवा की दुकानें और एटीएम खुले रह सकते हैं। गर्भवती महिलाओं, रोगियों को चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए भी आने-जाने की अनुमति रहेगी।
इस दौरान वाहन चालकों को अपना मूल व गंतव्य स्थान बताने और सत्यापन कराने के बाद ही अनुमति दी जाएगी। एसपी विनोद कुमार ने सभी थाना, चौकी, राइडर व पीसीआर सहित नाकों को पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश जारी किए। सभी काे कहा गया है कि अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों को कोविड-19 महामारी के बारे में जागरुक करने के साथ सख्ती से नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें।