—-तीनों कृषि कानून रद्द हों और आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों की मदद करे सरकार—-कितलाना टोल पर धरना 115वें जारी, टोल रहा फ्री चरखी दादरी जयवीर फोगाट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए संकीर्ण सोच के दायरे से बाहर निकलकर आंदोलनकारी किसानों की मांगें अविलंब पूरी करनी चाहिए, ताकि किसान शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन को समाप्त कर घर लौट सकें। यह बात खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई ने कितलाना टोल पर अनिश्चित कालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 11 दौर की बातचीत के बाद भी केंद्रीय कृषि मंत्री ये मसला नहीं सुलझा सके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री को सीधा दखल देते हुए तीन कृषि कानून रद्द करने के साथ एमएसपी की गारंटी देने के लिए संसद की आपात बैठक बुलानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कैसी विडंबना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली से कई सौ किलोमीटर दूर होने वाली दुर्घटनाओं में पीड़ितों के लिए संवेदना जताने के साथ 2- 2 लाख आर्थिक मदद का ऐलान करने का तो वक्त है लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर 145 दिन से बैठे लाखों किसान नहीं दिखाई नहीं देते। यहां तक कि इस आंदोलन में अब तक 350 से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके परिवारों को आर्थिक मदद करना तो दूर उनके बारे में एक शब्द तक बोलना उचित नहीं समझा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चेताते हुए कहा कि किसानों की अनदेखी सरकार को महंगी पड़ेगी। कितलाना टोल पर धरने के 115वें दिन मास्टर ताराचंद चरखी, मास्टर राजसिंह, बिजेंद्र बेरला, दिलबाग ग्रेवाल, सुभाष यादव, सुखदेव पालवास, ब्रह्मादेवी, इंद्रावती डोहकी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों के परिवारों से माफी मांगने के साथ उनकी आर्थिक मदद भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ग किसानों से आ जुड़ा है और ये आंदोलन अब बिना जीत हासिल किए रुकने वाला नहीं है। धरने का मंच संचालन रणधीर घिकाड़ा ने किया। इस अवसर पर गंगाराम श्योराण, प्रोफेसर राजेन्द्र डोहकी, सुरजभान सांगवान, धर्मेन्द्र छपार, सुरेंद्र सरपंच कुब्जानगर, मंगल सुई, कप्तान रामफल, धर्मबीर समसपुर, चरण सिंह, सूबेदार सत्यवीर इत्यादि मौजूद थे। Post navigation किसान और मजदूर एक दूसरे के सुख-दुःख के सांझी : सुशील धानक साइकिल पर घूम कर शहर में निकाली जागरूकता रैलीचरखी दादरी एसपी विनोद कुमार ने