– सफाई व्यवस्था तथा बागवानी कचरा उठान कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

गुरुग्राम, 5 अप्रैल। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को जोन-2 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था व बागवानी कचरा उठान कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

निगमायुक्त ने न्यू रेलवे रोड, प्रकाश पुरी चौक, दौलताबाद फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन, भीमगढ़ खेड़ी, सब्जी मंडी के सामने व सेक्टर-5 सहित आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बागवानी कचरा उठान कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संयुक्त आयुक्त प्रतिदिन सुबह 9 बजे तक अपने क्षेत्र के गैरहाजिर सफाई कर्मियों व अनुपलब्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली की रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि समय रहते नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

बागवानी कचरा उठान व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि टै्रक्टर-ट्रॉली का रूट प्लान तैयार कर संबंधित आरडब्ल्यूए के साथ साझा किया जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर निगरानी को बेहतर बनाया जा सके। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे निरीक्षण अभियानों से साफ है कि शहर की सफाई व बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रशासन गंभीर है और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, सहायक अभियंता कृष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!