– नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने बीडब्ल्यूजी सेल के साथ आयोजित बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश– ठोस कचरा प्रबंधन नियम के तहत सभी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, ढ़ाबों, रिहायशी सोसायटियों, कमर्शियल यूनिट, औद्योगिक इकाइयों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना तथा कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करना अनिवार्य है गुरुग्राम, 22 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि निगम सीमा में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटर ऑनलाईन पोर्टल https://onemapdepts.gmda.gov.in/BWG पर अपना पंजीकरण करके चालान की कार्रवाई से अपना बचाव करें। नगर निगम द्वारा गठित बीडब्ल्यूजी सेल प्रतिदिन बीडब्ल्यूजी के यहां निरीक्षण कर रही है तथा पंजीकरण तथा नियमों की पालना नहीं करने वाले बीडब्ल्यूजी पर 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। उक्त बात डा. सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बीडब्ल्यूजी सेल के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत निगम सीमा में स्थित सभी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, रिहायशी सोसायटियों, कमर्शियल यूनिट, औद्योगिक इकाइयों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराना तथा अपने यहां से निकलने वाले कचरे का स्वयं ही प्रबंधन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा उनका प्रति विजिट 25 हजार रुपए का चालान किया जा सकता है। चालान का भुगतान नहीं करने की सूरत में अन्य कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। वहीं, गुरुग्राम की पर्यावरणविद वैशाली राणा ने बीडब्ल्यूजी सेल के सदस्यों को ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों की भूमिका व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियम के तहत सभी बीडब्ल्यूजी को अपने परिसर में उत्पन्न होने वाले कचरे का निष्पादन खुद के स्तर पर परिसर के अंदर ही सुनिश्चित करना अनिवार्य है। इसके तहत बीडब्ल्यूजी यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां उत्पन्न होने वाले कचरे को अलग-अलग श्रेणियों अर्थात गीले, सूखे व हानिकारक श्रेणी में विभाजित किया जाए। गीले कचरे से अपनी सुविधानुसार बायोगैस या कंपोस्ट तैयार करें तथा सूखे अर्थात रिसायकलेबल कचरे तथा हानिकारक कचरे का निस्तारण संबंधित रिसायकलर् के माध्यम से सुनिश्चित करें। इस प्रकार हम, अपने शहर को स्वच्छ बनाने तथा कचरा प्रबंधन में सहयोग करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। Post navigation गुरुग्राम के सदर बाजार से अतिक्रमण हटाने के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोपी मोहित शर्मा का कहर? ‘‘हम कोरिया के उद्यमियों का हरियाणा में स्वागत करते हैं आप हरियाणा में व्यापार व निवेश करें ’’- विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह