कोरिया के उद्यमियों/व्यापारियों को हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा -राव नरबीर सिंह हरियाणा में उद्यम स्थापित करने और व्यापार करने के लिए बेहतर वातावरण – राव नरबीर सिंह राव नरबीर सिंह ने ‘‘हरियाणा-कोरिया बिजनेस कनैक्ट’’ कार्यक्रम में कोरिया से आए हुए डेलीगेटस को किया संबोधित हरियाणा का विकास, भारत का विकास और इस विकास में कोरिया की सांझेदारी को कोई रोक नहीं सकता – श्री जंग वोन जू हरियाणा में अच्छे संसाधन, मानव संसाधन और कुशल मैनपावर – अंषज सिंह हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा विदेश सहयोग विभाग के मंत्री श्री राव नरबीर सिंह कोरियन डेलिगेशन के प्रतिनिधि श्री जंग वोन जू को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए गुरूग्राम, 22 नवंबर- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम कोरिया के उद्यमियों का हरियाणा में स्वागत करते हैं और वे हरियाणा में आएं तथा हरियाणा में व्यापार करें। इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। राव नरबीर सिंह गत देर सायं गुरूग्राम के सैक्टर-44 के रामाडा वाय विनधम गुडगांव सेंट्रल होटल में कोरिया हेराल्ड द्वारा होस्ट किए गए ‘‘हरियाणा-कोरिया बिजनेस कनैक्ट’’ डिनर कार्यक्रम में कोरिया से आए हुए लगभग 70 से अधिक डेलीगेटस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से क्षमा मांगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को अचानक दिल्ली में कोई जरूरी कार्य हो गया है इसलिए वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए हहरियाणा निभाएगा महत्वपूर्ण योगदान– राव नरबीर सिंह उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली के तीन तरफ से सटा हुआ है यहां पर किसी भी प्रकार के उद्यम/व्यापार की प्रगति की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा द्वारा सबसे ज्यादा योगदान दिया जाने वाला है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरूग्राम में ग्लोबल सिटी, सोहना और मानेसर में आईएमटी जैसी औद्योगिक टाउनशिप जैसे विकल्प निवेश के विकल्प है। कोरिया के व्यापारी यहां पर आकर अपने उद्यम स्थापित करते हैं तो इससे हरियाणा, भारत और कोरिया को लाभ मिलेगा – राव नरबीर सिंह विदेष सहयोग विभाग के मंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में से दिल्ली एक्सप्रेसवे, जयपुर एक्सप्रेसवे, मुम्बई एक्स्प्रेस-वे तथा अलवर एक्स्प्रेस-वे से जुड़ाव है। यह दिल्ली से 60 किलोमीटर की परिधि में आते है। इसी प्रकार, दिल्ली के नजदीक दुनिया की सबसे पुरानी पर्वतमाला श्रृंखला अरावली भी है। उन्हेांने कहा कि कोरिया के उद्यमियों/व्यापारियों को हरियाणा में व्यापार करने में हर प्रकार की सहुलियत मिलेगी और यदि कोरिया के व्यापारी यहां पर आकर अपने उद्यम स्थापित करते हैं तो इससे हरियाणा, भारत और कोरिया को लाभ मिलेगा। हरियाणा में उद्यम स्थापित करने और व्यापार करने के लिए बेहतर वातावरण – राव नरबीर सिंह उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्यम स्थापित करने और व्यापार करने के लिए बेहतर वातावरण है और हम राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए उद्यमियों को एक ही विंडो के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधाएं देने का काम करेंगे। इसलिए आज इस मंच के माध्यम से मैं यहां उपस्थित सभी कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को हरियाणा में उद्यम व व्यापार करने के लिए आमंत्रित करता हूं और इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। कोरिया प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के साथ व्यापारिक संबंधों के लिए प्रति काफी गंभीर – श्री जंग वोन जू इससे पूर्व, कोरिया प्रतिनिधिमडल की अगुवाई कर रहे कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जंग वोन जू ने बहुत ही भावुक मन से कहा कि उन्हें आज यहां ऐसा लग रहा है कि वे भारत में नहीं बल्कि कोरिया में ही हैं। उन्हें अपने घर जैसा ही माहौल यहां पर देखने को मिल रहा हैं। श्री जंग वोन जू ने मुख्यमंत्री व विदेष सहयोग विभाग के मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व मंत्री द्वारा उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि उन्हें हरियाणा में व्यापार/उद्यम स्थापित करने के लिए हर प्रकार की सहायता दी जाएगी । उन्हेांने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक संबंधों के लिए प्रति काफी गंभीर है तथा हाउसिंग बिल्डर्स भी अपने प्रोजैक्टों को यहां लाने के लिए विचार को जारी रखे हुए हैं। हरियाणा का विकास, भारत का विकास और इस विकास में कोरिया की सांझेदारी को कोई रोक नहीं सकता – श्री जंग वोन जू श्री जू ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देष है और हम भारत के बिना व्यापार नहीं कर सकते और इस क्रियान्वयन में हरियाणा की भूमिका अहम रहने वाली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास, भारत का विकास और इस विकास में कोरिया की साझेदारी को कोई रोक नहीं सकता क्योंकि ये आपस में परस्पर जुडे हुए हैं। हरियाणा में अच्छे संसाधन, मानव संसाधन और कुषल मैनपावर – अंषज सिंह कार्यक्रम में विदेश सहयोग विभाग के महानिदेषक श्री अंषज सिंह ने कहा कि हरियाणा और दक्षिण कोरिया जनहित में हरियाणा को सुढृढ करने का आज एक ओर मार्ग प्रशस्त हो रहा हैं क्योंकि हरियाणा में विकास की पूरी क्षमता हैं और इस भागीदारी के माध्यम से हम आगे अवश्य बढेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अच्छे संसाधन, मानव संसाधन और कुशल मैनपावर भी है इसलिए हरियाणा में कोरिया का व्यापारिक संबंधों को ओर आगे बढाने के लिए स्वागत है। इस मौके पर विदेश सहयोग विभाग के एडवाइजर पवन चौधरी के अलावा कोरिया प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर कोरिया के परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में कोरिया हेराल्ड और कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जंग वोन जू ने विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, कोरिया सरकार व कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन तथा हरियाणा सरकार के अधिकारी भी उपस्थित रहे। Post navigation ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीकरण करके बीडब्ल्यूजी चालान की कार्रवाई से करें अपना बचाव दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने किया नगर निगम कार्यालय का दौरा