गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश

गुरुग्राम, 22 नवंबर। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और अधिक गंभीरता से लगातार कार्य करते रहें। इसके तहत सभी वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारी प्रतिदिन अपने-अपने वार्डों का नियमित दौरा करें तथा सफाई, मैनपावर व संसाधनों का निरीक्षण करें।

उक्त निर्देश मंडलायुक्त ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन यह सुनिश्चित करें कि सभी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों से सुबह 8 बजे तक कचरा उठ जाए। इसके साथ ही कोई भी जीवीपी बिना गार्बेज ट्रॉली रहित ना हो। प्रतिदिन कम से कम दो बार गार्बेज ट्रॉली खाली होनी चाहिएं तथा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से भी नियमित कचरा उठान सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गार्बेज ट्रॉली के पास कर्मचारी तैनात रहे, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले तथा नागरिकों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने में जागरूक करते रहें। श्री बिढ़ान ने कहा कि सफाई व्यवस्था की स्थिति ऐसी सुनिश्चित की जाए कि कोई भी, कहीं भी और कभी भी निरीक्षण करे, तो उसे गंदगी ना मिले। अगर निरीक्षण के दौरान कहीं पर गंदगी मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त ने जोन-1 क्षेत्र के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार का 7 दिन का वेतन काटने तथा जोन-3 के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने निगम अधिकारियों कहा कि वे सभी वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारियों को 25-25 कर्मचारियों की अतिरिक्त टीम उपलब्ध करवाएं, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों की सफाई करवा सकें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले तीन दिन में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर होनी चाहिए। इसके तहत सभी सडक़ें, गलियां, ग्रीन बैल्ट, जीवीपी व सेकेंडरी प्वाइंटों की सफाई सुनिश्चित हो, ताकि हमारा शहर स्वच्छ दिखाई दे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कहीं पर भी कूड़ा, पॉलीथीन, सीएंडडी वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट, मैडिकल वेस्ट आदि दिखाई नहीं देना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से कचरा व मलबा डंपिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। इसके तहत नगर निगम, आरटीए व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी। यह टीम अवैध कचरा व मलबा डंपिंग करने वाले वाहनों को जब्त करेगी तथा यह सुनिश्चित करेगी कि वाहन कोर्ट के माध्यम से सुपर्ददारी पर ही छोड़ा जाए। बैठक में जिला उपायुक्त अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारी व नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!