
गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम के सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब भ्रष्टाचार की बू आने लगी है, जिसको लेकर ना तो निगम अधिकारी ही ना जीएमडीए और ना ही जिला प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है,जिसको लेकर जहां व्यापारियों में भ्रष्ट अधिकारियों के प्रति रोष पनप रहा है। वहीं भाजपा सरकार की छवि भी दिनों दिन धूमिल होती जा रही है।
प्रदेश में जब से तीसरी बार भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तभी से ही गुरुग्राम के सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जीएमडीए,नगर निगम और जिला प्रशासन आए दिन कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा कहर रेहडी, पटरी वालों पर ढहाया जा रहा है। जिससे छोटे दुकानदारों रेहडी पटरी वालों को आर्थिक और मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है। यूपी बिहार से अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए गुड़गांव में आए राम बिहारी, लोकेश, पृथ्वी,राजेंद्र , रामकुमार , गयासुद्दीन, असलम वगैरह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के अधिकारी केवल गरीब रेहड़ी पटरी वालों का ही नुकसान कर रहे हैं, जबकि बड़ी-बड़ी दुकानदारों जिन्होंने चबूतरे,लोहे के गेट सरकारी जमीनों रास्ते पर अवैध के कब्जे कर रखे है उन पर मिलीभगत के कारण कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

रेहड़ी पटरी वालों का कहना था कि उन्हें नगर निगम से लाइसेंस भी ले रखे हैं इसके बावजूद भी जीएमडी के अधिकारी आरएस भाट व मोहित शर्मा जबरदस्ती पुलिस का डर दिखाकर उनकी रेहड़ीया तोड़ रहे हैं उनका सामान जब्त कर रहे हैं। वहीं सदर बाजार में यह चर्चा भी चल रही है कि अभी 2 दिन पहले ही बाजार में एक मोहित नामक कर्मचारियों ने एक सफेद रंग की गाड़ी से अपने घर से निकलते समय बाहर खड़े एक रेहड़ी वाले व्यक्ति को कुचलने की कोशिश की है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं,लेकिन इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है।
वहीं दुकानदारों का कहना था कि मोहित शर्मा नामक कर्मचारी पहले भी सदर बाजार में गुंडागर्दी दिखा चुका है जिसकी शिकायत भी तत्कालीन डीसी निशांत कुमार यादव को दी थी। जिस पर उन्होंने पीड़ित को बताया था कि उसका तो अधिकार ही नहीं है कि सदर बाजार से कोई सामान भी उठा ले। जबकि शिकायत में जबरदस्ती कई दुकानदारों का सामान लूट कर ले गया था। वहीं मोहित शर्मा नामक कर्मचारी पर पालम विहार , सेक्टर 22 रेहडी पटरी वालों ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रही है उसके बावजूद भी अधिकारी पता नहीं किस वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दुकानदारों का यह भी आरोप था कि अधिकारी ने उसको सदर बाजार में केवल लूट खसोट और दबंगी दिखाने के लिए ही छोड़ा हुआ है। उनका कहना था कि अगर अधिकारियों ने जल्द ही उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की तो पत्र लिखकर सीएम को भी उसकी करतुत से अवगत कराएंगे।
जब इस मामले पर जिला उपायुक्त अजय कुमार से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका।