56 लोगों की नेत्र जांच और 15 की होगी कैटरेक्ट सर्जरी

ओपीडी सोमवार से शनिवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक.
20 लोगों को चश्मे फ्री आंखों की जांच कर फ्री दवाइयां दी

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
मानव सेवा समिति हेलीमंडी, के परिसर में निरामया चैरिटेबल आई केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। मानव सेवा समिति द्वारा जस्टिस धींगरा को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया । वहीं निरामया चैरिटेबल आई केयर सेंटर द्वारा डॉ प्रवीन वशिष्ठ ऑल इंडिया मेडिकल हॉस्पिटल दिल्ली के हैड कम्युनिटी आप्थालमोलोजिस्ट को चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया। आहूजा आई एंड डेंटल इंस्टीट्यूट गुरुग्राम के संस्थापक डॉ टी एन आहूजा ने बताया की इस आई केयर सेंटर की सभी सर्विसेज आहूजा आई एवं डेंटल इंस्टीट्यूट गुरुग्राम द्वारा संचालित की जाएगी। ओपीडी सोमवार से शनिवार हर रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी और आंखों के इलाज से संबंधित सभी प्रकार की सर्विसज टैली ऑपथैल्मोलॉजी द्वारा चैरिटेबल रेट बहुत मामूली सी फीस लेकर दी जा रही है।

डॉक्टर हितेंद्र आहूजा आई सर्जन ने बताया  की यह सेंटर माँ सुंदरा देवी मानव विकास विशेष विद्यालय, हेली मंडी, पटौदी रोड व निरामया चैरिटेबल आई केयर सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा और उनके द्वारा ऑल इंडिया मेडिकल हॉस्पिटल की टीम से भी यहां फ्री सेवाएं देने के लिए संपर्क बनाया जा रहा है। समाजसेवी सूर्य देव नखरौला द्वारा न्यारम साद्ध गौशाला मानेसर के वरिष्ठ प्रधान मास्टर बलवीर, धर्मवीर लंबरदार मानेसर व अपने गांव के व्यक्तियों को अपने निजी वाहन द्वारा कैम्प पर लाकर उनके नेत्रों की फ्री जांच कराई।

यहां कैम्प में कॉर्निया, कैटारेक्ट, लेसिक, रैटिना, ऑकुलोप्लास्टी, ग्लूकोमा, स्कुइंट, कांटेक्ट लेंस व लोविजन एड, टेली आप्थालमोलोजी द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड संस्था निशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन लैंस सहित, मुफ्त चश्मा वितरण में करीब 15 सालों से कार्यरत है व हरियाणा के अनेक क्षेत्रों में सैन्टिस फाउंडेशन, मानव सेवा समिति पटौदी व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर नेत्र जांच सेवा कार्यों में लगी हुई है। संस्था के संस्थापक डॉ त्रिलोक नाथ आहूजा ने बताया निरामया चैरिटेबल आई केयर सेंटर में कोरोना महामारी की प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों को देखा गया। ओपीडी में 56 लोगों ने नेत्रों की जांच कराई। 15 लोगों को कैटरेक्ट सर्जरी के लिए अहूजा नेत्र हॉस्पिटल भेजा गया । जहां पर कुशल नेत्र सर्जन डॉक्टर हितेंद्र अहूजा द्वारा सर्जरी की जाती है। 20 लोगों को चश्मे फ्री वितरण किए गए व सभी मरीजों जांच करके फ्री दवाइयां दी गई।

इस मौके पर डॉक्टर सुमित ग्रोवर मंथन फाउंडेशन के डायरेक्टर, सचिन ग्रोवर, डॉ मोनिका चैधरी अंसल यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर, डॉक्टर टीएन अहूजा, डॉक्टर हितेंद्र आहूजा, डॉक्टर सुनील दीक्षित, डॉ सोमवीर सिंह, डॉ सुमन बालोनी, डॉक्टर अदिति, डॉक्टर सौम्या, स्टाफ नर्स सोनू शर्मा, मानेसर गौशाला प्रधान मास्टर बालवीर, धर्मवीर लंबरदार, सूर्य देव यादव नखरौला, आई केयर सेंटर के सभी स्टाफ, मानव सेवा समिति की पूरी टीम के साथ लोकल लीडर्स वह सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!