अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस ने किया काबू.
छीना गया मोबाईल व मोटरसाईकिल  आरोपियों से बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 पुलिस चैकी सैक्टर-92, थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में साहिल पन्नू पुत्र नरेन्द्र पन्नू निवासी अंसल हाइट्स सैक्टर-92, गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि अंसल हाइट्स सैक्टर-92, गुरुग्राम  के सामने से अज्ञात मोटरसाईकिल सवार इसका मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते बताया कि इस मामले में उप-निरीक्षक गुणपाल प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से वारदात को अन्जाम देने वाले  02 शातिर आरोपियों  को सैक्टर-40, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र रामरत्न निवासी हयातपुर, थाना सैक्टर-10।, गुरुग्राम और रिंकू पुत्र रामरत्न निवासी हयातपुर, थाना सैक्टर-10।, गुरुग्राम के रूप में की गई है।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में मोटरसाईकिल पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता से उसका मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों द्वारा ’उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाईल फोन भी आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा बरामद’ किया गया है।

error: Content is protected !!