शिवसेना के प्रदेश प्रभारी को मिली है धमकी, साईबर क्राईम पुलिस में कराई शिकायत दर्ज गुडग़ांव, 13 नवम्बर (अशोक): साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कारोबारियों व गणमान्यों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई के नाम पर धमकी भरे पत्र व मोबाईल पर धमकियां देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आमजन बड़ा ही हतप्रभ है और कारोबारी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसी क्रम में शिवसेना केे प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह यादव को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोईं गैंग से धमकी दी गई है। धमकी देेने वाले ने यादव से कहा है कि या तो हम जो कहें वैसा करो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। धमकी देने वाले ने मोबाईल पर एक दिन का समय भी दिया है। विक्रम यादव का कहना है कि उसने इस संबंध मेें साईबर क्राईम पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि किसी रोहित गोदारा ने उन्हें मोबाईल पर धमकी दी थी कि अपने कारोबार में से उन्हें भी कुछ हिस्सा दिया जाए, अन्यथा उन्हेें एक दिन के बाद मार दिया जाएगा। उनका कहना है कि साईबर क्राईम पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गत 11 नवम्बर को साईबर क्राईम पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई प्रगति होती दिखाई नहीं दे रही है। विक्रम यादव का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री देशवासियों को आश्वस्त करते हैं कि देश उनकेे हाथों सुरक्षित है और वहीं दूसरी ओर देशवासियों को गैंगस्टरों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। उनका यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री यूक्रेन का युद्ध रुकवाने की बात करतेे हैं और अपने देश केे हालात इन गैंगस्टरों की धमकियों के कारण बिगड़ते दिखाई दे रहे हैैं। आमजन इन धमकियों व हालातों के कारण खुद को असुरक्षित कर रहा है। समय रहते ऐेसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सामान्य जीवन जी सकेेें। उनका यह भी कहना है कि यदि उनके परिवार व उनके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की ही होगी। गौरतलब है कि इससेे पूर्व भी लॉरेंस बिश्रोई के नाम पर साईबर सिटी के कई लोगों को धमकियां दी जा चुकी हैं, जिसका पुलिस ने खुलासा भी किया है कि धमकी देने वाले का लॉरेंस बिश्रोई से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं हैै। आमजन का कहना है कि न जाने कब इस प्रकार की धमकियों पर विराम लगेगा। Post navigation बिलासपुर फ्लाई ओवर मुद्दा : दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के बिलासपुर चौक पर 24 को महापंचायत का अल्टीमेटम