फ्लाईओवर निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ तो किया जाएगा हाईवे होगा जाम

गुरुवार को मानेसर के एसडीएम दर्शन सिंह और ग्रामीणों के बीच बैठक

स्थानीय ग्रामीणों की मांग बिलासपुर चौक पर यू टर्न को खोला जाए

फतह सिंह उजाला 

बिलासपुर / पटौदी। दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के सबसे व्यस्त चौराहा बिलासपुर चौक और यहां पर प्रस्तावित फलाई ओवर का मुद्दा एक बार फिर से गर्म हो गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बीते दिनों सर्व खाप पंचायत बावनी के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिले आश्वासन को ध्यान में रखते हुए 24 नवंबर को दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे जाम किया जाने का अल्टीमेटम पहले से ही दिया हुआ है । कथित रूप से निर्माणाधीन साइट पर निर्माणाधीन संबंधित हलचल नहीं देखते हुए गुरुवार को एक बार फिर से ग्रामीण बिलासपुर चौक पर पहुंचे । इसी मौके पर मानेसर के एसडीएम दर्शन सिंह  भी विशेष रूप से मौके पर आए।

यहां पर एसडीएम दर्शन सिंह  और बोहङाकला बावनी के प्रधान राजेश चौहान, मेजबान गांव के सरपंच मनवीर चौहान, पूर्व सरपंच यादवेंद्र शर्मा गोगली, उदयभान चौहान उर्फ छोटू, सतबीर मास्टर बिलासपुर, सुंदर एडवोकेट बिलासपुर खुर्द, तिलक राम सरपंच बिलासपुर खुर्द, सोनू बिलासपुर खुर्द, पवन बिलासपुर खुर्द, कृष्ण सरपंच बिलासपुर कला सहित और भी प्रबुद्ध ग्रामीण मौजूद रहे। प्रबुद्ध ग्रामीण और एसडीएम दर्शन यादव के बीच यहां प्रस्तावित फलाई ओवर निर्माण कार्य से लेकर यहां बनाए जा रहे सर्विस रोड तथा बिलासपुर चौक पर यू टर्न खोलने के मुद्दे को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई।

ग्रामीणों के द्वारा गुरुवार को सबसे महत्वपूर्ण मांग बिलासपुर चौक पर यू टर्न को खोलने की मांग रखी गई । ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर तावडू  की तरफ जाने और उस दिशा से पटौदी- कुलाना तथा दिल्ली  और जयपुर की तरफ से आवागमन करते हुए यहां क्रॉस करना सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है । विशेष रूप से स्कूल में आवागमन करने वाले स्कूली वाहनों को एक साइड से दूसरी साइड आवागमन करने में काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसी प्रकार से आपात स्थिति में भी कई बार गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा और भी मांगे अभी तक लंबित पड़ी है। जिन पर स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

इस मौके पर पहुंचे मानेसर के एसडीएम दर्शन सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टेक्निकल अथवा विशेषज्ञ टीम शुक्रवार को यहां मौके पर पहुंचकर पूरे हालात का निरीक्षण करेगी। इसके बाद टेक्निकल टीम के द्वारा ही यह फैसला किया जाएगा, बिलासपुर चौराहे पर बंद किए गए कट अथवा यू टर्न को खोला जाएगा या फिर यह बंद ही रखा जाएगा ? ग्रामीणों का साफ-साफ कहना है कि जब तक यहां फलाई ओवर निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया जाता है , तब तक बिलासपुर चौक पर आसपास के ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा के लिए यू टर्न की व्यवस्था या फिर सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए । इसके साथ ही दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी करवाया जाए। इसका आश्वासन भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा पिछली महापंचायत में सभी के बीच दिया जा चुका है।

सड़क किनारे मौत का कुआं

बिलासपुर चौक पर ही सड़क के किनारे गहरा खतरनाक खड्डा बना हुआ है । गुरुवार को मानेसर के एसडीएम दर्शन सिंह के आगमन के मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा इस मौत के कुए की तरफ ध्यान आकर्षित करवाया गया। स्थानीय निवासियों और ग्रामीण का कहना है कि कई बार इस खतरनाक गहरे खड्डे में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं । सबसे अधिक खतरा रात के समय बना रहता है । यह मौत का कुआं बिल्कुल सड़क के किनारे पर बना हुआ है। लेकिन इस जानलेवा मौत के कुएं की तरफ शासन प्रशासन का तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कोई ध्यान ही नहीं।

लीपापोती भाजपा सरकार की कार्य नीति

बिलासपुर चौक पर प्रस्तावित निर्माणाधीन फ्लाई ओवर मामले को लेकर कार्य में हो रहे विलंब को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी के द्वारा की गई । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव श्रीमती चौधरी ने कहा पहले भी यहां फलाई और निर्माण के साथ-साथ सर्विस रोड फुट ओवर ब्रिज अंडरपास जैसे जनहित के मुद्दों और समस्याओं को लेकर महापंचायत की जा चुकी है। यहां पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट प्लान के मुताबिक तैयार हो जाना चाहिए था । भाजपा सरकार की लीपापोती वाली कार्य नीति के कारण यह प्रोजेक्ट लटका हुआ है । जिसके कारण अनगिनत वाहन चालक और जनता परेशानी झेलने के लिए मजबूर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!