डाबोधा और खंडेवला से जाटोला मोड पर सड़क बद से बदतर संवेदनहीन सरकार एवं प्रशासन को कुंभकरणी नींद से जगाने का प्रयास शासन प्रशासन को जगाने के लिए 7 नवंबर को डाबोधा मोड़ पर धरना फतह सिंह उजाला पटौदी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने कहा है की फरुखनगर एवं पटौदी क्षेत्र की सड़कें जानलेवा एवं जर्जर हालात में हैं। खंडेवाला से जाटोला के लिए जाने वाली सड़क खंडेवला मोड पर ही जी का जंजाल बनी हुई है भाजपा की डबल इंजन सरकार के द्वारा लगातार दावे किए जाते आ रहे हैं कि पूरे प्रदेश में और ग्रामीण इलाकों में मजबूत और बेहतर गुणवत्ता वाली सड़के आवागमन के लिए बनाई गई है लेकिन हकीकत इसके विपरीत बद से बदहाल हो चुकी सदके अपने आप बयां कर रही हैं कांग्रेस नेता सुखबीर तंवर ने कहा फरुखनगर से हेलीमंडी वाया महचाना और वाया खंडेवला मार्ग शिक्षण संस्थानों और वेयर हाउसों एवं बढ़ते हुये औद्योगिक विकास के दृष्टिगत चारमार्गी किया जाना समय की मांग है। प्रदेश सरकार क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों, वेयर हाउसों एवं ओधोगिक इकईयों से सीएलयू के नाम पर अरबों रुपया राजस्व एकत्रित कर रही है । ठीक इसके विपरीत भाजपा की डबल इंजन सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में फिसड्डी साबित हो रही है। निरंतर बढ़ता यातायात, जर्जर एवं संकरा सड़के निरंतर जानलेवा साबित हो रही है। संबंधित रूट पर जो भी गांव मौजूद हैं सबसे अधिक परेशानी रात के समय आवागमन करने वाले स्थानीय ग्रामीणों को हो रही है। विगत 10 वर्षों से डाबोधा मोड़ से बस स्टैंड फरुखनगर सड़क निरंतर बद से बदतर बनी हुई है। सड़क की खस्ता हालत से जाम, प्रदूषण और दुर्घटना का निरंतर जानलेवा संगम बना हुआ है। सड़क से उड़ती धूल राहगीरों और स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। बदहाल खड्डा में बदलती जा रही सड़कों के कारण नित्य प्रति दुर्घटनाएं और हादसे होते आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी पूर्ण शब्दों में कहा है सड़कों की दशा में वांछित सुधार एवं सरकार और प्रशासन को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिये आगामी 7 नवंबर को क्षेत्र के जन सहयोग से डाबोधा मोड़ पर धरना देकर आगामी रणनीति पर विचार किया जायेगा। Post navigation .. बड़ा सवाल , मिठाई की शुद्धता, गुणवत्ता और स्वास्थ्य ? बिलासपुर फ्लाई ओवर मुद्दा : दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के बिलासपुर चौक पर 24 को महापंचायत का अल्टीमेटम