– अभियान के तहत शहर के मुख्य चौक-चौराहों व सडक़ों को साफ-सुथरा व अतिक्रमण मुक्त बनाकर किया जाएगा पौधारोपण
– नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को स्थानीय इफ्को चौक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तथा राजीव चौक से की अभियान की शुरुआत– अभियान के तहत निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान, दिया स्वच्छता बनाए रखने का संदेश

गुरुग्राम, 12 अप्रैल। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम गुरुग्राम ने शनिवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सडक़ों को साफ-सुथरा बनाना, अतिक्रमण मुक्त करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस विशेष अभियान का शुभारंभ इफ्को चौक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तथा राजीव चौक से किया। उन्होंने निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर श्रमदान किया और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। नगर निगम की यह पहल डॉ. अंबेडकर के समतामूलक और स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए नगर निगम यह सुनिश्चित कर रहा है कि शहर स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बना रहे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे साफ-सफाई में सहयोग करें और शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने में मदद करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता की इस मुहिम की शुरुआत कर दी गई है, जिसमें नागरिकों की भागीदारी व सहयोग बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी की अपने शहर के प्रति यह जिम्मेदारी बनती है कि हम जिस प्रकार अपने घर, कार्यालय व प्रतिष्ठान की साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने शहर के सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का भी ध्यान रखें। इसके लिए इधर-उधर कचरा ना फैलाएं और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसे रोकें और शहर के प्रति उसके दायित्वों के बारे में उसे बताएं। हम सभी के संयुक्त प्रयासों, सहयोग व योगदान से स्वच्छ, सुंदर, हरित व बेहतर गुरुग्राम बनाएंगे।

अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने विशेष स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान नगर निगम द्वारा चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थानों को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित है, बल्कि इसमें पौधारोपण, जन जागरूकता और नागरिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को भी शामिल किया गया है। महावीर प्रसाद ने बताया कि अभियान की शुरुआत इफको चौक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक से हुई, जहां निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने मिलकर श्रमदान किया। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निगम के प्रयासों में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वच्छ और हरा-भरा गुरुग्राम हम सबकी जिम्मेदारी है।

गांव चक्करपुर के पूर्व सरपंच महेश यादव ने स्वच्छता अभियान के बारे में कहा कि यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने का भी प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा, डॉ. अंबेडकर ने समानता और सामाजिक सुधार का जो सपना देखा था, उसमें स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली की अहम भूमिका है। नगर निगम द्वारा चलाया गया यह अभियान उसी सपने की ओर एक प्रेरणादायक प्रयास है। हम सभी नागरिकों को इसमें सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए और अपने आस-पास की सफाई बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। महेश यादव ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे स्वच्छता के इस अभियान को केवल एक दिन की गतिविधि न समझें, बल्कि इसे अपने रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाएं।
भाजपा नेता अनिल यादव कन्हैयी ने कहा कि यह अभियान डॉ. भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा, डॉ. अंबेडकर ने समाज को जागरूक करने और सुधार की दिशा में जो योगदान दिया, उसे याद करते हुए इस तरह के अभियान हमें उनके विचारों को जमीन पर उतारने का अवसर देते हैं। नगर निगम द्वारा चलाया गया यह विशेष स्वच्छता अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम है, बल्कि इससे नागरिकों में जिम्मेदारी का भाव भी पैदा होता है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहले ही देशभर में सफाई को एक जन आंदोलन बना चुकी है, और इस तरह के प्रयास उसे और मजबूत करते हैं। अनिल यादव ने नागरिकों से अपील की कि वे अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लें और अपने मोहल्लों व वार्डों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) अखिलेश यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, संदीप कुमार, जितेन्द्र सांगवान, दीपक डागर, अमन कुमार सहित कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भाग लिया।