आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न
संस्था के आदि संस्थापकों को समर्पित रहा 105 वा स्थापना दिवस
गाय के संरक्षण और गौशाला निर्माण का लिया गया मजबूत संकल्प
विधायक विमला चौधरी द्वारा द्वारा गौशाला निर्माण में 20 लाख की घोषणा
फतह सिंह उजाला
पटौदी । सनातन संस्कार और भारतीय संस्कृति के एक शताब्दी से अधिक समय पुराने वाहक आश्रम हरी मंदिर संस्कृत पटौदी का 105 वां स्थापना तीन तीन दिवसीय महोत्सव संस्था के आदि संस्थापकों को समर्पित रहा । समापन समारोह के मौके पर मेजबान संस्था के पीठाधीश्वर एवं संचालक महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने कहा आज के दौर में लोग तस्वीर खिंचवाने या फिर मोबाइल में सेल्फी लेने को ही प्राथमिकता देते हैं। सही मायने में हमदर्द और शुभचिंतक की पहचान तस्वीर में नहीं, मुसीबत अथवा तकलीफ के समय ही होती है । तकलीफ के समय में क्या उतने ही लोग साथ में दिखाई देते हैं ? जितने की तस्वीर खिंचवाने के मौके पर मौजूद होते हैं । उन्होंने कहा जिंदगी और जीवन निरंतर चलते रहने का ही नाम है। एक इंसान अथवा जीव के जीवन में उतार और चढ़ाव दोनों ही आवश्यक आते हैं । इसमें दुख भी होता है और सुख का अनुभव भी होता है। जीवन में आने वाले दुख से घबराना नहीं चाहिए। वास्तव में दुख भी जीव अथवा इंसान और मानव को कोई ना कोई शिक्षा सहित प्रेरणा अवश्य देते हैं।
अपने संबोधन में महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने संस्था परिसर में ही गाय के संरक्षण और गौशाला के पुनर्निर्माण का संकल्प दोहराया । महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज के इस संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए पटौदी की विधायक विमला चौधरी के द्वारा विधायक फंड से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। उनकी इस घोषणा पर पंडाल में मौजूद सभी लोगों के द्वारा करतल ध्वनि के साथ अभिनंदन भी किया गया। धर्मदेव महाराज ने कहा मेरे अपने गुरुजनों और परमपिता परमेश्वर के द्वारा बहुत ही सुंदर समाज और संसार का निर्माण किया गया। लेकिन दुनिया बनाने वाले ने इंसान को बनाकर ,इस दुनिया को चार चांद लगाने का भी काम किया है । यह प्रकृति अथवा दुनिया और इसमें मौजूद सभी जीव अथवा इंसान पंच तत्व के ही बने हुए हैं । यह भी हमारी प्रकृति अथवा इस ब्रह्मांड का एक कटु सत्य है । भगवान के बाद इंसान को ही दूसरे नंबर का दर्जा दिया गया है । ब्रह्मांड में कुछ जीव केवल और केवल अपने लिए ही जीवन जीते हैं। केवल एक मात्र इंसान ही ऐसा जीव है , जो की अपने लिए नहीं ब्रह्मांड में प्रकृति और दूसरे जीव के लिए जीवन जीता आया है। इसीलिए मानव को दुनिया अथवा ब्रह्मांड में सर्वश्रेष्ठ माना गया है । इस मौके पर पटौदी की विधायक विमला चौधरी ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने शिक्षा और अध्यात्म के ज्ञान से हम सभी को हमेशा और हमेशा अच्छाई के रास्ते पर ही चलने के लिए प्रेरित किया है।
इसी तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल पटौदी के द्वारा गोकुलधाम झज्जर के लिए 14 लाख रुपए की एक पशु एंबुलेंस महामंडलेश्वर धर्मदेव के माध्यम से भेंट की गई । इस एंबुलेंस को महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर नगर परिक्रमा के लिए रवाना किया गया। श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल के द्वारा इससे पहले भी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग गौशालाओं में लगभग 14 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है। इस मौके पर मुख्य रूप से मनवीर चौहान ,संजीव कपिल ,सुरेंद्र धवन, चंद्रभान सहगल ,मनवीर चौहान, गोविंद, तिलक राज, अभिषेक बंगा, मदन मोहन भट्ट, विजय शास्त्री, दीपक सहित अनेक श्रद्धालु और महोत्सव के मौके पर पहुंचे प्रकांड विद्वान साधु संत के साथ ही केंद्र और राज्य के मंत्रीगण भी मौजूद रहे।