पीएम मोदी की नीतियों से विकसित भारत का संकल्प हो रहा साकार : बड़ौली
बाबा साहब ने संविधान बनाया, पीएम मोदी संविधान की कर रहे रक्षा : बडौली

चंडीगढ़, 14 अप्रैल। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने हरियाणवासियों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पकार हैं, पूरे विश्व में भारत को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए नरेंद्र मोदी की नीतियां बहुत कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी और प्रभावशाली सोच से विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी। श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार हरियाणा को एयरपोर्ट मिला है और यह सौभाग्य की बात है कि इसकी पहली उड़ान अयोध्या के लिए भरी गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा से हमेशा विशेष लगाव रहा है और उन्होंने एक बार फिर बड़ी-बड़ी सौगातें देकर हरियाणा के विकास को रफ्तार देने का काम किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हिसार एयरपोर्ट, यमुनानगर में थर्मल प्लांट और रेवाड़ी बाईपास सहित अनेकों महत्वपूर्ण सौगातें देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। इससे पहले हिसार में हुई जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने पीएम मोदी को बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया।
श्री बड़ौली ने कहा कि बाबा साहब न्याय, समता और बंधुत्व के पुजारी और ज्ञान व सेवा के प्रेरणा पुंज हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के संविधान का मजाक बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जब भी मौका मिला संविधान की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन पीएम मोदी ने बाबा साहब के बनाए संविधान की सदैव रक्षा की। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के साथ पीएम मोदी काम कर रहे हैं। श्री बड़ौली ने कहा कि नरेंद्र मोदी सही मायने में नए भारत के निर्माता है जिनके नेतृत्व में भारत नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।