चुनाव में की गई घोषणाओं का जनता को बेसब्री से इंतजार समाज को बांटने के लिए बटोगे तो कटोगे जैसे नारे बोले जा रहे निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस बनेगी भाजपा के लिए चुनौती फतह सिंह उजाला पटौदी । सत्ता पक्ष अथवा भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बड़ी बनी सरकार और भाजपा नेताओं की जवाब देही जनता के प्रति सुनिश्चित की जाएगी। जनमत में जनता का समर्थन भाजपा के पक्ष में रहा है। इसलिए अब भाजपा की जिम्मेदारी बनती है, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वादों और घोषणाओं को धरातल पर लाया जाए। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव और पटौदी से कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती पर्ल चौधरी ने कार्यालय में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच कहीं। इस मौके पर पटौदी क्षेत्र के विभिन्न गांव से प्रबुद्ध समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने कहा चुनाव संपन्न हो चुके और जनमत का फैसला अथवा जनता का समर्थन भाजपा के पक्ष में रहा है । जबकि इसके विपरीत आम जनता की आवाज और माहौल पूरी तरह से हरियाणा प्रदेश सहित पटौदी में भी कांग्रेस के पक्ष में अंतिम समय तक बना रहा । इस बात से इनकार नहीं की चुनाव अथवा इलेक्शन पूरी पारदर्शिता के साथ में संपन्न हुए । उन्होंने कहा लोकतंत्र में अथवा प्रजातंत्र में या किसी भी प्रतियोगिता में विजेता एक ही होता है। लेकिन जिस प्रकार का समर्थन और उत्साह कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आम जनता के द्वारा दिखाया गया। यह वास्तव में कांग्रेस पार्टी के प्रति आम जनता का मजबूत होता आ रहा विश्वास ही है । इस एकता और मजबूत विश्वास को इसी प्रकार से बनाकर के रखना बहुत जरूरी है । हम सभी की यही एकता, सत्ता पक्ष को अथवा सत्ता पक्ष के नेताओं को कथित मनमानी करने से भी रोकने में हमारी ताकत के रूप में काम आएगी। कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने कहा भाजपा का एक ही एजेंडा है, जहां कहीं भी चुनाव हो । भाजपा के द्वारा समाज को बांटने के लिए कोई ना कोई नया सफूगा या फिर स्लोगन अथवा नारा लगाना आरंभ कर दिया जाता है । भाजपा की नीति और नियत समाज को बांटने के साथ सत्ता पर काबिज होने की रही है । हम सभी को इस प्रकार की राजनीति और भाजपा की राजनीतिक मानसिकता से सचेत रहते हुए सावधान भी रहना है । उन्होंने कहा निकट भविष्य में हरियाणा प्रदेश में और पटौदी, मानेसर तथा गुरुग्राम में भी नगर निगम तथा नगर परिषद के चुनाव होना प्रस्तावित है । कांग्रेस विचारधारा के लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना और कांग्रेस की नीतियों को आमजन के बीच लेकर जाना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। कांग्रेस नेत्री श्रीमती चौधरी ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि जहां कहीं भी भाजपा की समाज को बांटने और जन विरोधी नीति या फिर कार्य की भनक लगे, तो उसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाना जरूरी है। कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने कहा प्रदेश में बेशक से भाजपा की सरकार बन चुकी है। लेकिन अभी पटौदी नगर परिषद, मानेसर और गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव होना प्रस्तावित है । हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए , इस स्थानीय निकाय चुनाव में ऐसे उम्मीदवार सामने आए या फिर समर्थन किया जाए। जो की पूरी तरह से कांग्रेस की विचारधारा सहित नीतियों को समर्पित हो। स्थानीय निकाय चुनाव में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ी चुनौती साबित होगी। उन्होंने कहा स्थानीय निकाय चुनाव में यदि हम सभी मिलकर कांग्रेस विचारधारा और कांग्रेस को समर्पित जनप्रतिनिधि चुनने में सफल रहते हैं । तो स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए जन भावना के अनुरूप कार्य किया जा सकेंगे । इसी मौके पर उन्होंने यह बात भी कहीं की गांव में या फिर कस्बा में जहां कहीं भी जनहित की बड़ी और गंभीर समस्याएं हो । उनके समाधान के लिए अपने स्तर पर जनता की पैरवी मजबूती से की जाती रहेगी। Post navigation बिलासपुर फ्लाई ओवर मुद्दा : दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के बिलासपुर चौक पर 24 को महापंचायत का अल्टीमेटम क्या, गुरुग्राम – नारनौल के बीच नहीं सरकारी अस्पताल और गायनोलॉजिस्ट ?