नॉन स्टॉप भाजपा सरकार केवल उद्घाटन और शिलान्यासकर दौड़ रही

10 अगस्त को रैली के मंच से सीएम सैनी ने किया फायर स्टेशन का उद्घाटन

पटौदी के लघु सचिवालय में ही फायर ब्रिगेड गाड़ियां और स्टाफ

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । नॉनस्टॉप घोषणाएं और नॉनस्टॉप दौड़ने वाली हरियाणा की तीसरी बार बनी भाजपा सरकार की विकास परियोजनाओं का लाभ संबंधित विभाग और कर्मचारियों को ही नहीं मिल पा रहा है। अभी भी पटौदी के मिनी सेक्रेटेरिएट अथवा लघु सचिवालय परिसर में ही फायर स्टेशन की गाड़ियां परिसर में और स्टाफ यहां एक कमरे में कार्य करने के लिए मजबूर है । लगता है भाजपा सरकार की एक ही नीति और नियत है, नॉनस्टॉप घोषणाएं करते हुए नॉनस्टॉप बढ़ते चले जाना । जिन योजनाओं अथवा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाए, भले ही उन संबंधित विभाग और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने के लिए भी इंतजार करना पड़ता रहे। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव और पटौदी से चुनाव लड़ी श्रीमती पर्ल चौधरी के द्वारा कही गई।

उन्होंने कहा 10 अगस्त को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी क्षेत्र की जाटोली अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां मंच से उन्होंने करोड़ों रुपए की दर्जनों विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया । इसमें पटौदी का बनाया गया 6 करोड़ से अधिक का फायर स्टेशन भी शामिल रहा। लेकिन हैरानी इस बात की है कि 3 महीने का समय बीतने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पटौदी के लघु सचिवालय परिसर में ही खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। यह भी बताया गया है कि यहां लघु सचिवालय परिसर में ही फायर ब्रिगेड का स्टाफ और कार्यालय अभी यहीं पर ही है । उन्होंने हैरानी जाहिर करते हुए कहा क्या ऐसा संभव है ? कि कोई विकास परियोजना पूरी तरह से तैयार ना हो और उसका कथित रूप से राजनीतिक लाभ लेने के लिए जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा उद्घाटन करवा दिया जाए।

सूत्रों के मुताबिक पटौदी क्षेत्र के लिए फायर ब्रिगेड अथवा दमकल विभाग की सुविधा या व्यवस्था वर्ष 2017 में उपलब्ध करवाई गई । इसके तहत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्टाफ स्थाई ऑफिस या फिर कार्यालय की व्यवस्था नहीं होने की वजह से अलग-अलग स्थान पर अपना ऑफिस बनाकर काम करता रहा । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कभी हेली मंडी में ही पालिका के गोदाम में खड़ी रखी गई और यहीं पर ही स्टाफ बैठने के लिए मजबूर रहा । कभी गाड़ियां और स्टाफ को पटौदी के पुराने नागरिक अस्पताल जहां अब सार्वजनिक पार्क बन चौका वहां पर भेजा गया। । कभी मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को और स्टाफ को रखा गया। पिछले कई वर्ष से फायर ब्रिगेड स्टेशन अथवा ऑफिस पटौदी के लघु सचिवालय में ही संचालित हो रहा है । अब देखना यही है कि 6 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से बनाए गए नए फायर स्टेशन में प्रवेश करने का शुभ मुहूर्त कब निकल कर इस समस्या का समाधान बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *