औद्योगिक क्षेत्रों के लिए तीन विभागों की बनेगी एक संयुक्त पॉलिसी – उपमुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 17 मार्च। हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों की टोपोग्राफी का कार्य पूरा होने के बाद टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग, स्थानीय नगर निकाय विभाग तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर एक पॉलिसी तैयार की जाएगी।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है) ने आज यहां बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे सवाल के उत्तर में बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों ने उनसे मुलाकात करके अनाधिकृत क्षेत्र में स्थापित कारखानों को अधिकृत करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे करवा लिया है और अब टोपोग्राफी करवाई जा रही है। इसके बाद एक पॉलिसी बनाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि पानीपत में भारत सरकार द्वारा मैडिकल उपकरण हब बनाया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!