अर्णब प्रकरण – उद्धव , सोनिया और शरद का पुतला फूंक निकाली भड़ास

प्रदर्शनकारियों ने पुतला लेकर किया प्रदर्शन और लगाई आग.
तिरंगा झंडा हाथों में लिए किया गया सड़कों पर प्रदर्शन

फतह सिंह उजाला

पटौदी ।   गलत काम का विरोध हो, इसमें किसी को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए । लेकिन जब मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का हो तो नेता लोग प्रदर्शन करते हुए अपने चेहरे दिखाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं चूखने देते हैं । बेशक से स्थानीय शहर, कस्बे में समस्याओं की भरमार हो। विभिन्न प्रकार की समस्याएं समाधान के लिए लटकी पड़ी हो। परेशानियां हो या अन्य मुद्दे हो, इस प्रकार के मुद्दों को प्रदर्शनकारी नेता अहमियत देना अपने राजनीतिक कद के मुकाबले बहुत कम समझते हैं।

सीधी बात करते हैं बुधवार को और आर भारत के ग्रुप एडिटर अर्णब गोस्वामी प्रकरण को लेकर उनके साथ महाराष्ट्र मुंबई पुलिस के द्वारा जो कुछ भी किया गया उसकी देश ही नहीं दुनिया भर में निंदा हो रही है । इसी मुद्दे को हाथों-हाथ लपक कर स्थानीय नेता आनन-फानन में एकजुट हुए और सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन भी किया । प्रदर्शनकारियों ने अर्णब प्रकरण को लेकर उद्धव ठाकरे , सोनिया गांधी और शरद पवार का एक संयुक्त पुतला बनाया । पुतले को हवा में लहराते हुए और तिरंगे झंडे उठाएं पटौदी में सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने अपने अपने मन की बात कह कर शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ जी भर के मन की भड़ास भी निकाली। अंततः उद्धव , सोनिया और पवार के संयुक्त पुतले को आग के हवाले कर प्रदर्शनकारियों के गुस्से को ठंडी राहत प्राप्त हुई ।

Previous post

कोविड-19 की टेंशन – हरियाणा में पहली बार गुरूग्राम में कोविड 19, 600 के पार

Next post

लोहारू रोड फाटक पर प्रस्तावित उपरगामी पुल पर पुनर्विचार करने को दुकानदारों ने रेल और सडक़ परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

You May Have Missed

error: Content is protected !!