SYL पर क्यों नहीं बोलते धर्मबीर सिंह और राव दान सिंह, प्यासी जनता सवाल पूछे- जयहिंद मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए फरसा उठाना सही है – जयहिंद जनता पहरावर आये तो समस्या साथ लाये , समाधान की लड़ाई हम लड़ेंगे – जयहिंद रौनक शर्मा चरखी दादरी | जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद दादरी वासियों को न्यौता देने पहुँचे । इस मौक़े पर जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते । जयहिंद ने कहा कि आगामी 19 मई को पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और उसका न्योता 36 बिरादरी का भाईचारा 36 बिरादरी को घर -घर दे कर आएगा | देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी |दादरी के बहुत सारे साथियों ने समाज के हक़ की लड़ाई में सहयोग दिया था | सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) को जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया उन्हे भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सम्मानित जायेगा | जयहिंद ने कहा कि भगवन श्री कृष्ण ने भी अधर्म के खिलाफ और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी और परशुराम भी धर्म और न्याय के देवता है | उन्होंने अधर्म के खिलाफ फरसा उठाया था | भोलेनाथ की पहली कावड़ परशुराम जी ही लेकर आये थे | भगवान श्री कृष्ण ने ही भगवान परशुराम को सुदर्शन चक्र और भगवन श्रीराम ने अपना धनुष दिया था | जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी | जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेगे | प्रदेश ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों से भी परशुराम भक्त इस जन्मोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचेंगे | साथ ही जयहिंद ने कहा कि जन्मोत्सव में लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान के लड़ाई वे लड़ेंगे । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा । खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे । पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | 19 मई को पहरावर में पूरे राज्य से 36 बिरादरी का भाईचारा आये, अपनी समस्या साथ लाए और भगवान परशुराम का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करें । इस मौके पर दीपक, आकाश, मनोज सैनी, अजीत सरपंच आदि मोजूद रहे | धर्मबीर सिंह और राव दान सिंह क्यों नहीं बोल रहे एसवाईएल के मुद्दे पर – जयहिंद जयहिंद ने अपनी “जनता जगाओं – नेताओं पर सवाल दागो” मुहीम को लेकर कहा कि आपके पास वोट मांगने आये नेताओं चाहे पक्ष के हो या विपक्ष के किसी का रास्ता न रोके सवाल करें बल्कि उनसे सवाल करें | उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), खराब सडकों की समस्या, पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई | जब वे आपके पास आये तो उनका न तो रास्ता रोको और न ही उन पर पथराव करो, अपने मुद्दों पर उनसे सवाल पूछों | किसी और की राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब न करें | जयहिंद ने वही एसवाईएल के मुद्दे पर भी कहा कि महेंद्रगढ़ की जनता धर्मबीर सिंह और राव दान से पूछे की उनके क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर उन्होंने क्या किया और एसवाईएल पर क्यों नहीं बोल रहे है | जयहिंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के नेता एसवाईएल के मुद्दे पर चुप है | एसवाईएल हरियाणा का हक़ का पानी है | आज प्रदेश के हर जिले -गावं में पानी की किल्लत चल रही है |सरकारी आंकड़ों के अनुसार 70 % हरियाणावासी जहरीला पानी पी रहा है | कहि लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है तो कहि पीने को पानी मिल ही नहीं रहा है| किसानों के खेत सुख रहे है | बच्चे -बुजुर्ग और महिलाएं गन्दा पानी पीने की वजह से लाइलाज बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | ऐसे में नेताओं को चाहिए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वे जनता के हक़ की आवाज उठाये और एसवाईएल पर खुल कर बोले | सब वोटों लुटने के चक्कर में एक्टिंग कर रहे है एक्शन कोई नहीं ले रहा है | साथ ही जयहिंद ने कहा कि वोट मांगने आए नेताओं को शहर/गांव/मोहल्ले/गली का पानी जैसा आप पानी (जहरीला/मीठा) पीते है पिलाए व उनसे दारू नहीं घी- दूध नगद दान में ले | साथ ही जयहिंद ने अपील की कि सभी मतदाता अपना वोट जरुर डाल कर आये चाहे नोटा भी ही क्यों डाले | Post navigation चरखी दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत का हुआ आयोजन सत्संग नाम उस विचार का है, जिसमे परमात्मा का गुणगान होता है : हुजूर महाराज कंवर साहेब