— धरनारत किसानों ने कहा कि वे चुनाव में जनता से अपील करेंगे कि वो बीजेपी और सहयोगी दलकों को सबक सिखाए।

चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट,

18 मार्च, किसान आंदोलन के समर्थन में दादरी समसपुर के मध्य 152डी के समीप चल रहे धरने पर सोमवार को 18वें दिन सैकड़ो किसान-मजदूर ने पहुंचकर धरने का समर्थन किया। धरने की अध्यक्षता खाप फोगाट के सचिव सुरेश फोगाट, सांगवान खाप से राजिंद्र सिंह डोहकी, श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र बेरला, चिडि़या पचगमा खाप के प्रधान राजबीर शास्त्री चिडि़या व रामोतार रानीला ने संयुक्त रूप से करते हुए उपस्थित लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की शपथ दिलाई, तथा मांगें पूरी नहीं होने तक आगामी सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का भरोसा दिलवाया। धरनारत किसानों ने कहा कि वे चुनाव में जनता से अपील करेंगे कि वो बीजेपी और सहयोगी दलकों को सबक सिखाए। मंच संचालन खाप फौगाट-19 के प्रवक्ता शमशेर सिंह ने किया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणसिंह मान, कांग्रेस हल्का अध्यक्ष बलजीत फौगाट ने कहा कि इस सरकार ने किसानों को एम.एस.पी. नहीं दिया, यहां तक कि जवानों को अग्निवीर बना दिया और पेंशन बंद कर दी। उन्होंने कहा कि देश को कर्जवान बना दिया, इसलिए अबकी बार बटन दबा कर इस सरकार को सत्ताविहीन करना है।

आज के धरने का समर्थन डा. ओमप्रकाश कप्तान बिगोवा, मंजीत दलाल प्रधान, सुंदेरिया पहलवान, रतन सिंह घिकाड़ा, लालवा धानक, नरेश चौकीदार, ईश्वर प्रजापत, सुरेंद्र शर्मा, बिजेंद्र सांगवान, पप्पू, रणबीर, विजय शर्मा, धनराज, सोम नाई, शमशेर, महाबीर, भगता, मुंशी, सतीश, कृष्ण, सरपंच लाला नंबरदार, ओमप्रकाश, सज्जन आदि सैंकड़ों लोगों ने किया।

error: Content is protected !!