ढाणी फौगाट में किसान कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट, 03 सितंबर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने किसान कांग्रेस द्वारा ढाणी फौगाट में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की चाल सरकार को भारी पड़ेगी। जनता उनसे छुटकारा पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि बदलाव की ज्योत जल उठी है और अब चुनाव सिर पर देख केंद्र की मोदी व हरियाणा की गठबंधन सरकार कितने ही प्रपंच रच लें इनकी विदाई तय है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में चली भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में तेजी से राजनैतिक हालात बदले हैं। गरीब, छोटे व्यवसायी, किसान और मजदूर विरोधी सरकार के विरोध में बने विपक्षी इंडिया गठबंधन से घबराकर सरकार का अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाना ये दर्शा रहा है कि मोदी का तिलस्म अब टूट रहा है और जनता का विश्वास खो चुकी हरियाणा की गठबंधन सरकार भी अपने अंतिम पड़ाव पर है। युवाओं में सरकार के खिलाफ भारी रोष : राजू मान किसान नेता राजू मान ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देशभर में पहले पायदान पर है। अग्निवीर योजना ने आग में घी डालने का काम किया है और इससे युवाओं में भारी रोष है। सरकार को दो लाख से ज्यादा खाली पड़े सरकारी पदों की तुरंत भर्ती निकालनी चाहिए। इस अवसर पर धर्मपाल चेयरमैन महराणा, सरपंच प्रतिनिधि सोनू फौगाट, पूर्व सरपंच जगबीर सिंह जग्गी, पूर्व सरपंच कला सिंह फौगाट, पूर्व सरपंच मनदीप फौगाट, रामबीर, श्रीभगवान, सुरेंद्र शर्मा, डॉ धनसिंह, राकेश मोरवाल, सचिन फौगाट, अजय सिंह, रमेश, मुकेश, राजबीर, नरेश शर्मा, मनीष, राजपाल, कृष्ण, सत्यवान, सतबीर, प्रतापसिंह, मांगेराम, हवासिंह, राजेंद्र समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे। Post navigation पूरी दुनिया भारत की सामरिक व आर्थिक ताकत का अहसास कर रही है: ओम प्रकाश धनखड़ दादरी रेस्ट हाउस में आयोजित हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, हुड्डा व किरण समर्थकों ने अपने नेताओ के पक्ष में की नारेबाजी