चरखी दादरी जयवीर फोगाट 01 जून,बाढड़ा उपमंडल के गांव मांढी हरिया के खेतों में बने मकान में बुधवार को सिलेंडर फटने से आग आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना से घरेलू सामान जल गया जिससे मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गांव मांढी हरिया निवासी कृष्ण खेत में बने मकान में रहता है। बुधवार को परिवार के सदस्य बाहर खेत में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान मकान से धुआं निकलता देखा तो वे उस ओर दौड़े। जब वे मकान के समीप पहुंचे तो वहां सिलेंडर में आग लगी हुई थी। उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और साथ ही फायर ब्रिगेड व पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले कृष्ण के मकान में रखे इनवर्टर, बैटरी सहित दूसरा घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। वहीं आग के कारण मकान की दीवारों व छत में दरार आ गई है। जिसके चलते आग लगने की इस घटना से मकान मालिक कृष्ण का लाखों रुपये का नुकसान होने अनुमान है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। Post navigation एक ही रात में तीन घरों से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी, पुलिस वाले के घर को भी बनाया निशाना….. चोरी की घटना से परेशान उमरवास के ग्रामीण हुए एकत्रित, एसपी से मिलने का लिया निर्णय