चरखी दादरी जयवीर फोगाट 02 जून,सोमवार-मंगलवार की रात को गांव उमरवास में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीण खासे परेशान हैं। बेखौफ चोरों ने गांव के बीच में स्थित मकानों में चोरी की घटना को जिस अंदाज में अंजाम दिया है। उससे ग्रामीणों को अपने जान-माल की सुरक्षा सता रही है। इसी को लेकर वीरवार को ग्रामीण एकत्रित हुए और चोरी की घटना को लेकर विचार विमर्श किया। जिसके बाद गांव में ठीकरी पहरा शुरु करने व घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया गया।उल्लेखनीय है कि गांव उमरवास में एक ही रात में तीन घरों से अज्ञात चोर लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए थे। घटना के बाद पुलिस, एफएसएल आदि टीमों ने पहुंचकर माैके का मुआयना भी किया था। उस दौरान पैरों के निशान भी मिले थे। लेकिन दो दिन का समय बीतने के बाद भी पुलिस को काेई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है जिसके जरिए चोरों तक पहुंचा जा सके। इसी के चलते ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है और उन्होंने गांव में एकत्रित होकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि वे शुक्रवार को दादरी पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवाकर चोरों को पकड़ने व माल बरामदगी की मांग करेंगे। वहीं ग्रामीणों ने वीरवार से ही गांव में ठीकरी पहरा शुरु करने का भी निर्णय लिया। Post navigation मांढी हरिया में सिलेंडर फटने से घरेलू सामान जला, लाखों का हुआ नुकसान पटवारघर आए युवक पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर किया घायल, पांच के खिलाफ केस दर्ज