कितलाना टोल पर धरने के 348वें दिन आंदोलन स्थगित करने की घोषणा चरखी दादरी जयवीर फोगाट 9 दिसंबर,संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन के स्थगित होने की सूचना जैसे ही कितलाना टोल पर पहुंची उसी वक्त अध्यक्ष मंडल ने आपात बैठक लेकर घोषणा करते हुए कहा कि भिवानी और दादरी जिले के किसान 11 दिसम्बर को घर वापसी करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि ये किसान और मजदूरों की जीत है और उनका संघर्ष रंग लाया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की और से आंदोलन स्थगित बेशक कर दिया गया है लेकिन सब मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार ने लिखित में जो आश्वासन दिया है उसकी 15 जनवरी को समीक्षा की जाएगी उनके अनुसार केंद्र सरकार मुद्दे की गंभीरता को समझेगी और तमाम वादों को पूरा करेगी ताकि किसान और मजदूरों को मजबूरन फिर से सड़क पर ना उतरना पड़े। उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर को कितलाना टोल पर घर वापसी के अवसर पर बड़ी संख्या में किसान-मजदूर जुटेंगे और अपनी खुशी सांझा करेंगे। कितलाना टोल पर चल रहे धरने के 348वें दिन सांगवान खाप चालीस से नरसिंह सांगवान डीपीई, सर्वजातीय श्योराण खाप पच्चीस से बिजेन्न्द्र बेरला, किसान सभा से रणधीर कुंगड, चौ० छोटू राम डा० अम्बेडकर मंच से गंगाराम श्योराण, जाटू खाप से मास्टर राज सिंह जताई, युवा कल्याण संगठन से बलबीर सिंह बजाड़, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से प्रताप सिंह सिंहमार, महिला किसान मोर्चा से मामकौर, डोहकी, बिमला कितलाना व कमलेश भैरवी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। मंच संचालन किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर सांगवान खाप चालीस के प्रधान व दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, सुरजभान झोझू, रणधीर घिकाड़ा, आजाद अटेला, राजकुमार हड़ौदी, सुबेदार सतबीर सिंह, समुन्द्र सिंह धायल, प्रोफेसर जगविन्द्र सांगवान, राजेन्द्र जांगड़ा, राजबीर बोहरा, नरेन्द्र धनाना, मुन्ना पंडित, सुबेदार कंवरशेर चन्देनी, कप्तान रामफल डोहकी, सुरेन्द्र कुब्जानगर, महेन्द्र मिताथल, ब्रहमानन्द एडवोकेट, हवासिंह दलाल , रामानन्द धानक, रमेश शर्मा सहित कई किसान नेता शामिल थे। –मीडिया प्रभारी, संयुक्त किसान मोर्चा कितलाना टोल : राजू मान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसान आंदोलन में साथ देने वाले सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। किसानों के नेतृत्व में देश के मेहनतकश आवाम ने जो अभूतपूर्व एकता दिखाई वो राष्ट्र के उज्जवल भविष्य को रोशनी देने का काम करेगी। Post navigation मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर यूनियन ने शुरू किया धरना प्रदर्शन। किसानों की जमीन हथिया रही सरकार : किरण चौधरी