खातीवास के किसानों पर हो रहे जुल्मों को सहन नहीं करेगी कांग्रेस चरखी दादरी जयवीर फोगाट 9 दिसम्बर,नए राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी दादरी जिला के खातीवास गांव में अधिगृहित भूमि पर कब्जे के लिए सरकार की त्वरित कार्यवाही के चलते 14 किसानों को हिरासत में लेने पर पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन हथियाना चाहती है जो असहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ना चाहिए और उनसे बातचीत कर शांतिपूर्ण समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि खातीवास के किसी भी किसान ने सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि नहीं उठाई है अलबत्ता ग्रामीणों ने आर्बिट्रेटर के सामने अलग अलग अपील दायर की थी जिसकी पूरी सुनवाई हुए बिना अल सुबह प्रशासन के बड़े अमले ने कब्जे की कार्यवाही शुरू कर हरी फसलों को रौंदते हुए कई किसानों को हिरासत में ले लिया जो स्वस्थ लोकतंत्र पर कुठाराघात है। किसान अपनी फसल पर पूरी लागत लगा चुके थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक होती तो पहले किसानों से बात करके मुआवजे का वितरण करती। किरण चौधरी ने कहा कि एक साल से अधिक समय से प्रदेश के किसान-मजदूर तीन काले कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे ऐसे में सरकार की इस कार्यवाही ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में वो सरकार के इस दमनकारी कारनामे की पोल खोलेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्तैदी के किसान और मजदूरों के हितों की रखवाली कर रही है और किसी प्रकार की ज्यादती का कड़ा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन ने गांव को सुरक्षा घेरे में ले, लिया कब्जा। कुछ दिन पहले एसडीएम डॉ वीरेंद्र सिंह प्रशासनिक सहित गांव खातीवास में ग्रामीणों से बातचीत के लिए गए थे। लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। आज अल सुबह प्रशासन ने गांव की घेराबन्दी करते हुए की बड़ी कार्रवाई। इधर ग्रामीणों की मांग है कि हमें जमीन का मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। लेकिन प्रशासन जबर्दस्ती जमीन पर कब्जा लेने में लगा है। विरोध के दौरान कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत भी लिया है। प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच खातीवास मे 152डी रोड़ का निर्माण कार्य को किया शुरू। ग्रामीण विरोध जुटे है। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हालात बने तनावपूर्ण। हजारों की संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है। प्रशासन ने लगाए ड्यूटी मजिस्ट्रेट में एसपी दीपक गहलोत और एसडीएम डॉ वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में चली कब्जा कार्यवाई। Post navigation किसानों का ऐलान, 11 दिसंबर को करेंगे घर वापसी किसानों की चेतावनी- खातीवास के ग्रामीणों को अकेला ना समझे सरकार