कितलाना टोल पर धरने के 166वें दिन बढ़ती महंगाई को लेकर किसानों ने जताया रोष

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 

08 जून – सरकार पर किसानों का दबाव रंग ला रहा है और उसकी धीरे धीरे आंखें खुल रही हैं। यह बात मजदूर नेता सुखदेव पालवास ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हमने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगाह किया था कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया करवाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। आखिरकार मोदी ने जनता को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी पड़ी। यह किसान आंदोलन के दबाव की बदौलत संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को तीन काले कानून वापिस लेने पड़ेंगे और एमएसपी की गारंटी भी देनी पड़ेगी।

   उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना गरीबों को फ्री राशन देने का ऐलान करते ना ही हरियाणा की गठबंधन सरकार सरसों के तेल के बदले गरीबों के खाते में ढाई सौ रुपए डालती।उन्होंने कहा कि ये सब ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। बढ़ती महंगाई ने आम जन मानस की कमर तोड़कर रख दी है। मोदी सरकार ने एक महीने में 18 बार पैट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब और मध्यम वर्ग की जेब काटने का काम किया है।

    संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल के अनिश्चितकालीन धरने के 166वें दिन खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, फौगाट खाप उन्नीस के सचिव सुरेश फौगाट, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, जाटू खाप मास्टर राजसिंह, मीरसिंह नीमड़ीवाली, कमल प्रधान, प्रताप सिंहमार, बलबीर बजाड़, कृष्णा छपार, रतन्नी डोहकी ने संयुक्त रुप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ता जा रहा है और हर रोज दिल्ली बॉर्डर पर जाने वाले किसानों की जत्थेबंदियों का जोश देखते ही बनता है।

     धरने का मंच संचालन गंगाराम श्योराण ने किया। इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, सुरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, राजकुमार हड़ौदी, ईश्वर, दिलबाग ढुल, कमल झोझू, जगदीश हड़ौदी, लोहरवाड़ा से रामेश्वर, सतबीर, पूर्व सरपंच जयप्रकाश, ग्यारसी शर्मा, रामोतार, रामकुमार, रणधीर, सुनिल कुमार, धर्मबीर, संतरा, रामप्यारी, अंतर कौर, माम कौर, निम्बो देवी, प्रेम देवी इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!