हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर सीताराम में गूंजे बालाजी के जयकारे

 कोरोना महामारी से निजात दिलाने की लगाई अर्ज

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । श्री हनुमान गुणगान प्रचार मंडल एवं श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मंगलवार शाम मौहल्ला संघीवाड़ा स्थित सीताराम मंदिर में चमत्कारी दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के प्रधान आचार्य क्रांति निर्मल शास्त्री ने की, जबकि मंडल के संस्थापक ज्ञानस्वरूप शर्मा व संरक्षक गुरुजी सांवरमल गोयल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 सर्वप्रथम आचार्य मनीष शास्त्री ने यजमान टींकू जैन को परिवार सहित पूजन करवा बाबा की ज्योति प्रज्जवलित करवाई। इसके बाद गायत्री मंत्र व रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारम्भ किया, जिसमें पंडित दीपक शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, भागीरथ बारी, दिनेश बारी तथा मोहन सागर ने सुंदरकांड पाठ के दौहे चौपाइयों का अपने मधुर स्वर से गायन किया। पाठ समापन के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ जिसमें गायक विनोद सर्राफ ने जय हो जय हो तुम्हारी हे बजरंगबली, संजय गोयल ने बालाजी तेरे भरोसे मेरा परिवार है, युवा गायक विकास जांगिड ने सब कहते हैं सबने जाना बजरंगी है राम दिवाना तथा परमानंद ने बालाजी थाने कौण सजायो जी भजन सुनाकर भक्तों को बालाजी की भक्ति में लीन कर दिया। गुरुजी सांवरमल गोयल ने बालाजी से कोरोना महामारी का खात्मा करने की अर्ज लगाते हुए बालाजी तू जल्दी से 

आजा संकट में संसार पड़ो हैं भजन सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। वहीं क्रांति निर्मल शास्त्री व मनीष शास्त्री ने हनुमान जन्मोत्सव पर बधाई भजन सुनाते हुए बालाजी के प्रसाद रूपी मावे का केक कटवाया। इस मौके पर मंडल के संस्थापक ज्ञानस्वरूप शर्मा ने कहा कि बालाजी महाराज संकट मोचन है और हर संकट से भक्तों को निजात दिलाने वाले है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी जिस तरह लक्ष्मण के लिए बूटी लेकर आए थे इस तरह कोरोना की बूटी लाकर विश्व को कोरोना महामारी बचाए ऐसी हम सभी मंडल के सदस्य बालाजी से अर्जी लगाते हैं। अंत में यजमान टींकू जैन व मंडल के विशेष सहयोगी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट, गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट, कुलभूषण शर्मा तथा त्रिलोक सैनी को बालाजी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज, मंहत कैलाश हरित, नरसिंहदास बंसल, मनोज वालिया, नरेश मित्तल, विकास अग्रवाल, केशव मित्तल, नवल फौजदार, प्रमोद जैन, रोहताश यादव, शीशराम गुर्जर, मुकेश मित्तल, सचिन, शोभित मित्तल, योगेश बंसल, विजय अग्रवाल, सतीश बंसल, प्रवीण शर्मा, हेमंत चौबे, कपिल निर्मल तथा दिक्षांत आदि भक्तजन मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!