बेवल, काठमंडी, धनौंदा व नई मंडी के एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत, अब तक जिला में 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।आज 47 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज,1380 केस अभी भी एक्टिव भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । बुधवार को करोना संक्रमण में यद्यपि कमी रही पर आंकड़ा आज भी दोहरा शतक को छूता नजर आया। जिले में करोना से लगातार हो रही मौतो ने हिला दिया है। आज की सूची में 4 नए लोग कल का ग्रास बने है। कोविड-19 के मामले अधिक होने के कारण मंगलवार को चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गये। ईदगाह कॉलोनी में ट्रंक फैक्ट्री से गली के अंतिम छोर तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार गांव तिगरा में विजयपाल के घर से रूप वसंत के घर तक, गांव बवानिया में बाबू लाल की दुकान से महेश के घर तक व अगिहार में अडानी समूह के बिजली संयंत्र के पास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। लगता है कनीना उपमंडल का गांव भोजावास भी शीघ्र इसमें शामिल कर लिया जाएगा। इस गांव में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 196 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 8538 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 47 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 7128 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के कारण बेवल, काठमंडी, धनौंदा व नई मंडी के एक-एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई। अब तक जिला में 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 1380 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 28 अप्रैल तक 163801 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 94482 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 195749 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 3969 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार से है। 146 लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं जबकि आज अकेले नारनौल शहर में 45 संक्रमित मिले हैं। भोजावास गांव से 19 लोग तथा महेंद्रगढ़ शहर से 5 नए संक्रमित हैं।भोजावास-19, गणियार-16, नारनौल हुडा सेक्टर-9, बलाह कला-4, महेंद्रगढ़-4, नसीबपुर-4, ताजपुर-4, कनीना-4, नांगल हरनाथ-4, अटेली मंडी-3, नारनौल हाउसिंग बोर्ड-4, कैलाश नगर नारनौल-3, नारनौल-3,पुरानी मंडी नारनौल-3, बैरावास-2, बुचोली-2, महेंद्रगढ़ रोड नारनौल-2, दौंगली-2, हुडिना-2, खटोटी खुर्द-2,मंडी-2, नांगल कालिया-2, पल-2, नुनी-2, कादीपुरी-2,अकबरपुर रामू-1, आकोदा-1, आकोली-1, अमरपुर जोरासी-1, आंतरी-1, बाछौद-1, बाघोत-1,बड़कोदा-1,बास किरारोद-1, बेरी-1, भांखरी-2,भूषण कला-1, छापड़ा सलीमपपुर-1, छाजियावास-1, धानौता-1,दौखेरा-1, दौंगड़ा अहीर-1, दोस्तपुर-1, गणेश कॉलोनी नारनौल-1, जीएच नारनौल-1, गोद-1, हाउसिंग बोर्ड नसीबपुर-1,जाखनी-1, काठ मंडी-1, केशव नगर नारनौल-1, मोहल्ला खड़खड़ी नारनौल-1, खासपुर-1,खातीवास-1, कोथल कलां-1, खुडाना-1, लावण-1,मंडलाना-4, महरमपुर-1, मोहल्ला राव का नारनौल-1,मोहल्ला बास महेंद्रगढ़-1, मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल -1,मोहल्ला जमालपुर नारनौल-1, मोहल्ला खड़खड़ी नारनौल-1, मोहल्ला माली टिब्बा नारनौल-1, मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल-1, मोहल्ला नलापुर नारनौल-1,मोहल्ला परस नारनौल-1, मोहल्ला शिवाजी नगर नारनौल 1, मोहम्मदपुर अटेली – 1, नांगल चौधरी – 1, नहर कॉलोनी नारनौल -1, नई मंडी नारनौल -1, नागंतिहाड़ी – 1, नांगल सिरोही – 1, नांगल सोडा – 1,निवाज नगर – 1, निजामपुर रोड नारनौल – 1, पड़तल कनीना – 1, पाली – 1, पटीकरा – 1, पीरआगा नारनौल – 1, नारनौल पुलिस लाइन – 1, रामनगर नारनौल – 1, रसूलपुर – 1, सैनी धर्म कांटा – 1, शिव कॉलोनी नारनौल – 1, सिलारपुर – 1, टहला – 1, बड़गांव – 1, भोजावास – 1, चंदपुरा – 1, चिंडालिया – 1, डेरोली – 1, दौंगली – 1, फैजाबाद – 1, खटोटी कला – 1, कोरियावास – 1, कोरियावास – 1, मंडलाना – 1, मांदी – 1, मोहनपुर – 1, मुकुंदपुरा – 1, निहालावास – 1, नुनी अव्वल – 1, नुनी कला – 1, सूजापुर – 1, टहला – 1, ताजीपुर – 1, बीगोपुर – 1, कोटिया – 1 तथा राठीवास – 1 से है। Post navigation हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर सीताराम में गूंजे बालाजी के जयकारे अटेली में कोरोना से हुई तीन मौत, कोरोना के बढ़ रहे दिन प्रतिदिन मरीज