गुरूग्राम, 12 अपै्रल। नगर निगम गुरूग्राम में आऊटसोर्स स्टाफ उपलब्ध करवाने वाली एजेंसियों के पीएफ एवं ईएसआई की जांच के लिए गठित कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को डिप्टी मेयर सुनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में डिप्टी मेयर ने नगर निगम गुरूग्राम के चीफ अकाऊंट ऑफिसर सुमंत कुमार को निर्देश दिए कि वे एक माह के भीतर एजेंसियों के एस्क्रो अकाऊंट खुलवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पीएफ राशि की जांच के लिए पीएफ कमिशनर को पत्र लिखा जाए। उन्होंने एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे नगर निगम गुरूग्राम में आऊटसोर्स आधार पर लगे कर्मचारियों को प्रति माह सेलरी स्लिप उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही पूरा रिर्काड एक माह के अंदर दुरूस्त करें। अगर एक माह में इन सभी निर्देशों की पालना नहीं की जाती है, तो अगली बैठक में पूरे मामले की जांच के लिए स्टेट विजिलैंस ब्यूरो को शिकायत भेजी जाएगी।
बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, निगम पार्षद रविन्द्र यादव व चीफ अकाऊंट ऑफिसर सुमंत कुमार सहित स्थापना शाखा व लेखा शाखा के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अलावा, मैनपावर प्रदाता एजेंसी एमआईटूसी व आरएस इंटरप्राईजेज के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद हुए।