पटौदी की विधायक बिमला चौधरी गणतंत्र दिवस की मुख्य अतिथि

नई अनाज मंडी जाटोली परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग एवं देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन

फतह सिंह उजाला 

जाटोली अनाज मंडी। इसे संयोग कहे, प्रयोग कहें या फिर मानवीय भूल कहा जाए ? स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का आयोजन स्थल बेशक से बदल दिया गया हो, लेकिन पर्याप्त सुविधाओं के लिए व्यवस्था में बदलाव देखने के लिए नहीं मिल रहा है । पटौदी सबडिवीजन लेवल पर मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की पटौदी की विधायक मुख्य अतिथि के द्वारा तिरंगा झंडा फहराने के बाद मंच पर पहुंचकर परेड की सलामी  दिलवाई गई। इससे पहले विधायक विमला चौधरी के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और तिरंगा झंडा के नीचे ही खड़े होकर राष्ट्रगान सहित तिरंगे को सम्मान दिया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर सबसे पहले उन्होंने पटौदी के शहीद स्मारक पर पहुंचकर सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।

नई अनाज मंडी जाटोली परिसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि विधायक विमला चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हरियाणा सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं । जनहित के विकास कार्यों और आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के विषय में भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य रूप से पटौदी के एसडीएम दिनेश लोहत, एसीपी सुखबीर सिंह, पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य विभागों के कर्मचारी तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक और स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह के मौके हरियाणा पुलिस के जवान, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट , स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं तथा बैंड बजाते हुए स्कूली छात्रों के द्वारा सलामी दी गई। इससे पहले मुख्य अतिथि विमला चौधरी के द्वारा सलामी गारद का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पटौदी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक तथा देशभक्त वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि विमला चौधरी के द्वारा इस मौके पर विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों को सम्मानित करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इसी मौके पर पटौदी प्रशासन के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक विमला चौधरी के हाथों विभिन्न विभागों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित करवाया गया । भाजपा की सरकार बनने के बाद विशेष रूप पटौदी के सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस मनाए जाने के मौके पर आरंभ की गई विभिन्न विभागों की झांकियां निकलना आरंभ की गई थी। लेकिन बीते कई वर्षों से गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों की झांकियां भी अब गणतंत्र दिवस के मौके पर आम जन को देखने के लिए नहीं मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!