नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के आदेश पर क्षेत्र में सैनीटाईजेशन के साथ-साथ फॉगिंग भी करवाई जाएगी गुरूग्राम, 13 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए शहर में एक बार फिर से सैनीटाईजेशन शुरू किया जाएगा। तैयार किए गए शैड्यूल के तहत नगर निगम की टीमें विभिन्न कांडोमिनियम, सैक्टरों एवं कॉलोनियों में निर्धारित समय के अनुसार दौरा करते हुए सैनीटाईजेशन के साथ-साथ फॉगिंग एवं एंटी लार्वा गतिविधियां करेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में गुरूग्राम के कंटेनमैंट जोनों में सैनीटाईजेशन की शुरूआत करने का शैड्यूल तैयार किया गया है। यह विशेष सैनीटाईजेशन गतिविधि बुधवार और वीरवार को कंटेनमैंट जोनों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि तैयार शैड्यूल के अनुसार बुधवार व वीरवार को गुरूग्राम के 91 क्षेत्रों को सैनीटाईज करने के लिए विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए अलग-अलग टीम लीडरों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद अगले चरण में गुरूग्राम की सभी कांडोमिनियम, सैक्टर और कॉलोनियों में सैनीटाईजेशन एवं फॉगिंग का कार्य शैड्यूल अनुसार किया जाएगा। निगमायुक्त ने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों एवं दिशा-निर्देशों की पालना करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं तथा एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी का पालन करें। अपने हाथों को साबुन या सैनीटाईजर से साफ करते रहें। बिना वजह भीड़भाड़ वाली जगहों एवं बाजारों में ना जाएं। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए नाईट कर्फ्यू आदेशों की पालना करें। Post navigation समाज का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए: डा. यश गर्ग नगर निगम गुरूग्राम में आऊटसोर्स स्टाफ उपलब्ध करवाने वाली एजेंसियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश