जब तक काले कानून वापिस नहीं होंगे, आंदोलन रहेगा जारी: विनोद सांगवान

भिवानी/मुकेश वत्स

 जब तक तीन कृषि कानूनों को सरकार वापिस नहीं लेती, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। यह बात किसान विनोद सांगवान मिताथल ने कही। विनोद सांगवान ने कहा कि किसान नेताओं पर केस लगाकर सरकार आंदोलन को दबाना चाहती है, लेकिन यह लड़ाई हमारी फसल और नसल दोनों की है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसानों पर केस लगाएं या गोली मारे, लेकिन किसान अब पीछे हटने वाले नहीं है। किसान अपना हक लेकर ही अब पीछे हटेंगे। किसान न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों को सहायता राशि पहुंचाने में मिताथल ने बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाई। यहां से 100 ट्रैक्टरों ने परेड़ में हिस्सा लिया और आगे भी जरूरत पड़ी तो किसान पूरी तरह से सहयोग करेंगे। विनोद सांगवान ने कहा कि किसान अपने हकों के लिए पिछले दो माह से शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे तथा दिल्ली में उपद्रव मचाने वालों में किसान नहीं थे। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के खिलाफ है और जब तक ये कानून रद्द नहीं हो जाते, उनको आंदोलन जारी रहेगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!