आईटीआई के छात्रों ने जमकर काटा बवाल

गुरूगमन बस के परिचालक से की मारपीट. नकदी छीनने सहित ईटीएम तोड़ेने का आरोप

फतह सिंह उजाला
पटौदी।   फर्रूखनगर – गुरुग्राम के बीच गुरूग्राम नगर निगम द्वारा चलाई जा रही गुरूगमन बस के परिचालक के साथ आईटीआई के छात्रों ने टिकट नही लेने को लेकर मारपीट करने, कैश छिनने, ईटीएम मसीन तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है ।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । परिचालक का कहना ही की मारपीट व केस छीनने की घटना बस में लगे कैमरे में कैद है । पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खांल रही है । समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था ।                          

पुलिस को दी शिकायत में विनोद पुत्र फूल सिहं निवासी लोकरा ने बताया कि वह गुरूगमन बस फर्रूखनगर गुरुग्राम रूट पर बतौर परिचालक है । सोमवार को  बस में गुरूग्राम आईटीआई के छात्र बस में बैठकर फर्रूखनगर आ रहे थे । जब छात्रो को टिकट लेने के लिए कहा तो उनमें से कुछ छात्रों ने टिकट लेने से मना कर दिया और वह झगडा करने लगे और मारपीट भी की और फर्रूखनगर बस अडडे पर पहुंच कर उन्होने टिकट काटने वाली ईटीएम मशीन तोड दी और केस छीने का प्रयास किया प् भागते छात्रों ने उसे जान से मारने की कौशिस की । मारपीट करने की घटना बस में लगे सी सी टी वी कैमरे में केद हो गई ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!