भिवानी/मुकेश वत्स

 युवा किसानों का जत्था बलराज सिंह के नेतृृत्व में पिजोंखरा गांव से किसान आन्दोलन दिल्ली में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुआ। भिवानी पहुंचने पर किसानों के जत्थे का किसान सभा राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर शेर सिंह, व जिला प्रधान करतार ग्रेवाल कि अगुवाई में रामफल देशवाल, कामरेड ओमप्रकाश, डाक्टर अन्नत कौर शामिल थे।

किसान नेताओं ने केन्द्र सरकार के तानाशाही फरमानों के खिलाफ पिछले कई महिनो से संघर्षरत है। 26 नवम्बर से लाखों किसान दिल्ली के चारो तरफ डेरा डाले हुए है। कई किसान शहीद हो चुके है। एक तरफ करोना का कहर, उपर से कडक़ड़ाती सर्दी में खुले आसमान के नीचे किसान धरना देने को मजबूर हैं। 5 दौर की वार्ता सरकार से हो चुकी है। सरकार टस से मस नही हो रही । सरकार को किसानों व मेहनतकश जनता कि कोई चिंता नही है। देश की मेहनतकश जनता को एकजुट होकर संघर्षं तेज करने कि जरूरत है। किसान नेताओं ने 8 दिसम्बर के भारत बन्द में बढ़-चढ़ कर शामिल होने का आह््वान किया।

error: Content is protected !!