भिवानी/मुकेश वत्स

 महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी एडवोकेट कुलदीप शर्मा व संस्था के प्रधान सुरेश सैनी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब अपना पूरा जीवन  सामाजिक बुराइयों और छुआछूत के खिलाफ संघर्ष करते रहे। वे भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक दलित चिंतक थे।

एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने बताया कि बाबा साहेब ने महात्मा ज्योतिबा फूले से  प्रेरणा लेकर उनको अपना गुरु माना और संविधान निर्माता बने। प्रधान सुरेश सैनी ने कहा कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की पहचान न्यायवादी, समाज सुधारक और प्रखर राजनेता के रूप में हैं।

error: Content is protected !!