जब तक अन्नदाता की मांगें नहीं मानी जाएगी, करते रहेंगे किसानों का सहयेाग: मनदीप सुई

धरने पर बैठे किसानों के लिए ने पहुंचाई खाद्य सामग्री

भिवानी/मुकेश वत्स

 तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे अन्नदाता के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। चाहे राजनीतिक पार्टियां हो या सामाजिक संगठन किसानों की मदद के लिए हर व्यक्ति हाथ बढ़ा रहा है। इसी के तहत छात्र नेता मनदीप सुई ने भी अन्नदाता की मांगों का समर्थन करते हुए पिछले तीन दिनों किसानों के लिए खाद्य सामग्री भेज रहे है। इसी के तहत आज रविवार को भी छात्र नेता मनदीप सुई ने किसानों के धरने पर खाद्य सामग्री भेजी।

इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत किसानों के लिए पानी की बोतलें और फल सहित अन्य खाने पीने का सामन भेजा। मनदीप ने बताया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। जब तक किसान दिल्ली में रहेगा, तब तक उनकी तरफ से किसानों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और अन्नदाता का खेत की बजाय सडक़ पर होना विचारणीय विषय है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को उनकी हर संभव मदद के लिए आने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कोरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता पर काले कानून लाद रहीं हैं। जिसका चारो तरफ भारी विरोध भी हो रहा हैं। उन्होंने कहा की वे पूरी तरह से किसानों से साथ है तथा 8 दिसंबर के भारत बन्द को सफल करने के लिए सहयोग करेगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!