-आवास की इंचार्ज कविता सरकार ने शुरू की यह सामाजिक मुहिम गुरुग्राम 6 दिसम्बर 2020 – रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित कामकाजी महिला आवास की इंचार्ज कविता सरकार के नेतृत्व में आवास में रहने वाली युवतियों, महिलाओं ने रविवार को सड़कों पर मास्क बांटे व सेनिटाइजर से लोगों के हाथ धुलवाकर इसका नियमित इस्तेमाल को प्रेरित किया। रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है और लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। कोविड19 के नियमों का पालन करना कम कर दिया है। हमारी यही लापरवाही इस बीमारी को बढ़ाने का कारण भी बन रही है। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पूरा जिला प्रशासन दे रहा है। इसलिए हमें इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतनी। हमें नियमित तौर पर मास्क लगाना है और हाथ धोने के साथ जहां भी जाएं वहां सामाजिक दूरी बनानी जरूरी है। कविता सरकार ने यहां गुरुद्वारा रोड पर लोगों को मास्क बांटते हुए कहा कि जिला उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अमित खत्री के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है। रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर इन सामाजिक मुद्दों को नियमित तौर पर जागरुक करने के लिए प्रेरणा देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कामकाजी छात्रावास में रहने वाली कामकाजी महिलाओं के साथ उन्होंने यहां लोगों को जागरुक करने का काम किया है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम कोरोना से बचाव को एक-दूसरे को जागरुक करते हैं। इस दौरान कविता सरकार के साथ ज्योति, आरती, पूजा, श्यामा राजपूत, रजनी आदि ने लोगों को जागरुक किया। Post navigation किसानों के समर्थन में की भूख हड़ताल, धरना देकर भारत बंद का किया समर्थन सिविल डिफेंस ने मनाया रेजिंग डे : ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिक सुरक्षा की सेवाएं पहुंचाये